पटरी से उतरी दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन, 5 घायल

दार्जिलिंग के डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने हादसे में पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. डीएम ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए कुरसियॉन्ग अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement
पटरी से उतरी टॉय ट्रेन पटरी से उतरी टॉय ट्रेन

मनोज्ञा लोइवाल / सुरभि गुप्ता

  • दार्जिलिंग,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

दुनिया भर में मशहूर दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में तिनधरिया और कुरसियॉन्ग इलाके के पास मंगलवार को पटरी से उतर गई. इस दुर्घटना के वक्त ट्रेन में कई यात्री सवार थे, जिनमें से ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए.

पहली बार पटरी से उतरी है ट्रेन
ट्रैक और ट्रेन को हुई क्षति के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब ये टॉय ट्रेन पटरी से उतरी है. अगर इंजन या बोगी पहाड़ी से नीचे गिर जाती, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

Advertisement

ये टॉय ट्रेन दार्जिलिंग से सिलिगुड़ी तक जाती है, 82 किलोमीटर की दूरी ट्रेन सात घंटों में पूरा करती है. टॉय ट्रेन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की ओर से चलाई जाती है और वैश्विक धरोहर भी है, जिसका पर्यटक पूरा लुत्फ उठाते हैं.

घायलों का अस्पताल में इलाज
दार्जिलिंग के डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने हादसे में पांच लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. डीएम ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए कुरसियॉन्ग अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद टॉय ट्रेन सर्विस को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

पिछले वर्ष ही शुरू हुई है सेवा
आपको बता दें कि दार्जिलिंग में टॉय ट्रेन को एक दुर्घटना के बाद 2010 में बंद कर दिया गया था, फिर 2016 की गर्मियों में इस सेवा को शुरू किया गया है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement