मंत्रियों से पूछे गए इन 10 सवालों के जवाब में छुपा है योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

योगी सरकार ने राज्य की विधानसभा के तीन सत्रों का सामना किया जहां उनसे और उनके मंत्रियों से सैकड़ों सवाल उनके कामकाज पर पूछे गए. इनमें से कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब में सरकार के रिपोर्ट कार्ड की झलक दिखती है.

Advertisement
योगी सरकार के एक साल योगी सरकार के एक साल

राहुल मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी बीजेपी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो रहा है. इस एक साल के दौरान राज्य में एक मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री, 22 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) और 13 राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की कवायद में लगे रहे. सरकार ने राज्य की विधानसभा के तीन सत्रों का सामना किया जहां इन मंत्रियों से सैकड़ों सवाल उनके कामकाज पर पूछे गए. इनमें से कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब में सरकार के रिपोर्ट कार्ड की झलक दिखती है.

Advertisement

सवाल एक: वित्तीेय वर्ष 2017-18 के माह अप्रैल 2017 से दिसम्ब र 2017 के कितनी स्कैनिया बसों का संचालन किया गया और उनके लोड फैक्टर समेत सरकार के राजस्व पर क्या असर पड़ा?

जवाब: इस दौरान कुल 52 स्कैनिया बसों का संचालन किया गया और उक्तब अवधि में संचालित स्कैनिया बसों का लोड फैक्टर-35 फीसदी प्राप्त हुआ. अप्रैल 2017 से दिसम्बर 2017 तक कुल आय रू० 3123.87 लाख एवं व्यय रू० 3753.73 लाख रहा है. उक्त अवधि में प्रतिमाह निगम को औसतन रू० 69.98 लाख की हानि हुयी.

सवाल दो: वर्तमान खाद्य वितरण प्रणाली में लगातार आ रही शिकायतों व अनियमितताओं के दृष्टिगत प्रणाली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने हेतु क्या सरकार डी०बी०टी० योजना द्वारा सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में देने पर विचार करेगी?

जवाब: प्रदेश में खाद्यान्न के स्थारन पर खाद्य सब्सिडी दिये जाने हेतु डीबीटी योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत जनपद- बागपत के तहसील खेकड़ा तथा शहरी क्षेत्र के अन्तरर्गत जनपद- फैजाबाद  के अयोध्या फैजाबाद नगर निगम में  प्रायोगिक तौर पर लागू करने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल यह प्रयोग प्रक्रियाधीन है.

Advertisement

सवाल तीन: प्रदेश श्रम विभाग द्वारा बनाये गए लाल/पीले क्वार्टर के विषय में सरकार की क्या योजना हैं? प्रदेश में कितने लाल-पीले क्वार्टर तैयार हैं और इनके अलॉटमेंट की क्या स्थिति है?

जवाब: औद्योगिक आवास योजना के अंतर्गत लोहियानगर, गाजियाबाद में 792 औद्योगिक श्रमिक आवासों का निर्माण कराया गया. गृह लाल रंग से रंगे होने के कारण लाल क्वार्टर के नाम से जाने जाते हैं. इसके नजदीक लोहिया नगर, गाजियाबाद में ही अन्य औद्योगिक नगर बस्ती में 656 गृहों का निर्माण कराया गया है जो पीले रंग से रंगे होने के कारण पीले क्वार्टर के नाम से जाने जाते हैं. इन पीले गृहों का स्थानान्तरण लोक निर्माण विभाग द्वारा श्रम विभाग को नहीं किया गया है.

इसे पढ़ें: योगी का एक साल: प्रदेश को नहीं मिला 3CM फॉर्मूले का फायदा!

सवाल चार: क्या मुख्य मंत्री बताने की कृपा करेंगे कि प्रदेश में पूर्व सरकार द्वारा संचालित कन्या विद्याधन योजना को क्या बन्द कर दिया गया है? यदि हां, तो उसके क्या कारण हैं? क्या सरकार उक्त कारणों का निराकरण करके उक्त योजना को पुन: शुरू करेगी?

जवाब: वित्तीय वर्ष 2017-18 में बजट प्रावधान न होने के कारण यह योजना मौजूदा समय में संचालित नहीं है. फिलहाल राज्य सरकार इस योजना के विकल्प के तौर पर कोई दूसरी योजना पर विचार नहीं कर रही है.

Advertisement

सवाल पांच: प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कितने सहायक अध्यापकों के पद रिक्त हैं? सरकार रिक्त पदों पर नियुक्ति कब तक करेगी?

जवाब: प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 1,37,000 रिक्तियां मौजूद हैं. लेकिन फिलहाल इन रिक्तियों पर शिक्षा मित्रों की मदद से काम लिया जा रहा है. हालांकि हाल में सरकार ने लगभग 68,000 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिन्हें जल्द पूरी कर ली जाएगी.

सवाल छह: प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रवक्ता/सहायक प्रोफेसर के कितने-कितने पद रिक्त हैं? सरकार उपरोक्त रिक्त पदों को कबतक भरेगी?

जवाब: प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रोफेसर के 137, एसोसिएट प्रोफेसर के 205 एवं प्रवक्ता/सहायक प्रोफेसर के 240 पद रिक्त है. इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया जारी है.

सवाल सात: नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे में प्रदेश का कौन सा स्थान है? क्या यह सही है कि देश का हर चौथा कुपोषित बच्चा उत्तर प्रदेश का है? सरकार ने प्रदेश में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए कोई योजना बनाई है?

जवाब: नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे (2015-16) की रिपोर्ट के अनुसार सभी राज्यों में उत्तर प्रदेश का 33वां स्थान है. केन्द्र सरकार की योजना के तहत बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों से पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है. इसके अलावा 39 जनपदों में शबरी कार्ययोजना शुरू की गई है.

Advertisement

सवाल आठ: मरीजों को राहत देने के लिए प्रदेश के हर जिले में सस्ती दर पर सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की कोई योजना है? यदि हाँ, तो उसका विवरण क्या है?

जवाब: राज्य में 2015 से तीन जिले इलाहाबाद, कानपूर और लखनऊ में सरकारी अस्पताल में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है. इस योजना के मुताबिक यह सुविधा 18 अन्य जिलों में शुरू की जानी है. इनमें कुछ जिलों का चयन किया जा चुका है और यहां डायलिसिस सेंटर खोलने की प्रक्रिया जारी है.

सवाल नौ: प्रदेश में कितने एयरपोर्ट हैं और कितनों से वायुयान का संचालन किया जा रहा है? क्या राज्य सरकार के पास उनके उन्नयन की कोई कार्ययोजना है?

जवाब: प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कुल 27 हवाई अड्डे/हवाई पट्टियॉ मौजूद हैं. इनमें 17 हवाई पट्टियॉ प्रदेश के विभिन्न स्थानों (अम्बेडकरनगर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मेरठ, फर्रूखाबाद, फैजाबाद, कुशीनगर, कानपुर देहात (निर्माणाधीन), सोनभद्र, लखीमपुर खीरी (पलिया), श्रावस्ती, मुरादाबाद, इटावा, चित्रकूट, आजमगढ़, झॉसी) में और कानपुर देहात की रसूलाबाद हवाई पट्टी निर्माणाधीन है.

वहीं राज्य में दो स्थानों (वाराणसी एवं लखनऊ) पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे स्थापित हैं. मौजूदा समय में कुल 6 हवाई अड्डों (आगरा, इलाहाबाद, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी) से वायुसेवा का संचालन किया जा रहा है.

Advertisement

वहीं केन्द्र सरकार के उपक्रम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अन्तर्गत चयनित उपर्युक्त हवाई अड्डों को विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है.

सवाल दस: प्रदेश में समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत कितनी गरीब वृद्ध महिलाओं को रूपया पांच सौ प्रतिमाह समाजवादी पेंशन दिये जाने की व्यवस्था है? क्या यह सही है कि सरकार उक्त योजना पर रोक लगाने पर विचार कर रही है?

जवाब: समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत 55 लाख महिलाओं को रू0 500/- प्रतिमाह पेंशन दिये जाने की व्यवस्था थी. मौजूदा समय में इस योजना के लिए लाभार्थियों के सत्यापन का काम चल रहा है. सत्यापन का काम पूरा होने के बाद इस योजना पर निर्णय लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement