'अपमान' से आहत TMC सांसद ने रक्षा मंत्री को लिखी चिट्ठी

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने हाल में आधुनिक रडार का उद्घाटन किया था. ये रडार हल्दिया और सागर द्वीप समूह में बेहतर संपर्क के उद्देश्य से लगाया गया है.

Advertisement
टीएमसी सांसद ने रक्षा मंत्री को लिखी चिट्ठी टीएमसी सांसद ने रक्षा मंत्री को लिखी चिट्ठी

खुशदीप सहगल

  • कोलकाता/ ईस्ट मिदनापुर,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

तृणमूल कांग्रेस और केंद्र में बीजेपी सरकार के बीच तकरार फिर तेज हो गई है. अब तमलुक लोकसभा सीट से टीएमसी के नवनिर्वाचित सांसद दिव्येंदु अधिकरी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. दिव्येंदु ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है. दिव्येंदु के मुताबिक उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में होने वाले केंद्रीय एजेंसियों के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता जिसकी वजह से वो खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. पर्रिकर को लिखी चिट्ठी में दिव्येंदु ने कहा कि ईस्ट मिदनापुर में स्थित कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर्स ने इतनी न्यूनतम शिष्टता भी दिखाना जरूरी नहीं समझा कि उन्हें जिले में होने वाले कार्यक्रम के बारे में सूचित करता.

Advertisement

बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने हाल में आधुनिक रडार का उद्घाटन किया था. ये रडार हल्दिया और सागर द्वीप समूह में बेहतर संपर्क के उद्देश्य से लगाया गया है. ये क्षेत्र हर साल जनवरी में लगने वाले गंगा सागर मेले के लिए प्रसिद्ध है. बेहतर तटीय रक्षा के लिए लगाए गए इस रडार का उद्घटान अहम कार्यक्रम था और इसमें कई नामचीन लोगों ने हिस्सा लिया था.

इस बीच, कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने स्थानीय सांसद को कार्यक्रम के लिए न्योता नहीं दिए जाने पर सफाई दी. इस अधिकारी के मुताबिक दिव्येंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने कभी चीफ गेस्ट के तौर पर न्योता दिए जाने के बावजूद किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. और ना ही न्योते पर कभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की. दिव्येंदु अधिकारी की ओर से रक्षा मंत्री को चिट्ठी लिखे जाने के पीछे मंशा कोई भी हो, लेकिन इससे नया विवाद छिड़ने की पूरी संभावना है.

Advertisement

बता दें कि नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपना रखा है. इस मुद्दे पर ममता कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement