तृणमूल कांग्रेस और केंद्र में बीजेपी सरकार के बीच तकरार फिर तेज हो गई है. अब तमलुक लोकसभा सीट से टीएमसी के नवनिर्वाचित सांसद दिव्येंदु अधिकरी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. दिव्येंदु ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है. दिव्येंदु के मुताबिक उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में होने वाले केंद्रीय एजेंसियों के कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता जिसकी वजह से वो खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. पर्रिकर को लिखी चिट्ठी में दिव्येंदु ने कहा कि ईस्ट मिदनापुर में स्थित कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर्स ने इतनी न्यूनतम शिष्टता भी दिखाना जरूरी नहीं समझा कि उन्हें जिले में होने वाले कार्यक्रम के बारे में सूचित करता.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने हाल में आधुनिक रडार का उद्घाटन किया था. ये रडार हल्दिया और सागर द्वीप समूह में बेहतर संपर्क के उद्देश्य से लगाया गया है. ये क्षेत्र हर साल जनवरी में
लगने वाले गंगा सागर मेले के लिए प्रसिद्ध है. बेहतर तटीय रक्षा के लिए लगाए गए इस रडार का उद्घटान अहम कार्यक्रम था और इसमें कई नामचीन लोगों ने हिस्सा लिया था.
इस बीच, कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने स्थानीय सांसद को कार्यक्रम के लिए न्योता नहीं दिए जाने पर सफाई दी. इस अधिकारी के मुताबिक दिव्येंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने कभी चीफ गेस्ट के तौर पर न्योता दिए जाने के बावजूद किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. और ना ही न्योते पर कभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की. दिव्येंदु अधिकारी की ओर से रक्षा मंत्री को चिट्ठी लिखे जाने के पीछे मंशा कोई भी हो, लेकिन इससे नया विवाद छिड़ने की पूरी संभावना है.
बता दें कि नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपना रखा है. इस मुद्दे पर ममता कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुकी हैं.
खुशदीप सहगल