200 साल से ज्यादा पुरानी इमारत उठाकर दूसरी जगह कर दी शिफ्ट

टीपू सुल्तान के शस्त्रागार की ऐतिहासिक इमारत को शिफ्ट कर दिया गया. ये इमारत बंगलुरू-मैसूर रेल मार्ग पर मौजूद थी. आधुनिक तकनीक के जरिए इमारत को उठाकर 40 मीटर दूर शिफ्ट किया गया.

Advertisement
200 साल से ज्यादा पुरानी इमारत उठाकर दूसरी जगह कर दी शिफ्ट 200 साल से ज्यादा पुरानी इमारत उठाकर दूसरी जगह कर दी शिफ्ट

सिद्धार्थ तिवारी

  • बंगलुरू ,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

टीपू सुल्तान के शस्त्रागार की ऐतिहासिक इमारत को शिफ्ट कर दिया गया. ये इमारत बंगलुरू-मैसूर रेल मार्ग पर मौजूद थी. आधुनिक तकनीक के जरिए इमारत को उठाकर 40 मीटर दूर शिफ्ट किया गया.

इसलिए हटाई इमारत
दरअसल यहां रेलमार्ग का विस्तार होना था और ये इमारत रास्ते में आ रही थी. लिहाजा इमारत को हटाना पड़ा. रेल मंत्रालय के मुताबिक 6 मार्च को ये इमारत शिफ्ट की गई.

Advertisement
कब बनी थी इमारत
ये इमारत 1782 से 1799 के बीच बनाई गई थी. इसका इस्तेमाल गोलाबारूद रखने में किया जाता रहा है. ये ऐतिहासिक इमारत कर्नाटक सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम्स के तहत संरक्षित इमारत है.

ऐसे किया गया शिफ्ट
पिछले कुछ महीनों में पुरातत्व विभाग की देखरेख में इंजीनियर्स ने टीपू के शस्त्रागार को शिफ्ट किया. इसके लिए पहले इमारत की नींव खोदी गई. नींव खोदकर उसके नीचे जैक और लोहे की बीम डालकर ऊपर उठाया गया. इस तरह इमारत को दो फीट ऊपर उठाकर धीरे-धीरे 40 मीटर दूर शिफ्ट कर दिया गया. बता दें कि भारत में पुरातात्विक महत्व की किसी बड़ी इमारत को उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का ये पहला मामला बताया जा रहा है.

 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement