भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर, NCR समेत इन इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना

पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. दिल्ली NCR में पिछले एक सप्ताह से पारा 47-48  डिग्री के आसपास बना हुआ है. गर्मी से परेशान लोगों की नजरें आसमान की ओर टिकी हुई हैं कि कब बारिश होगी. ऐसे में लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से एक राहत भरी खबर आई है. विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में गर्मी से राहत मिल सकती है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • ,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

उत्तर भारत आग की भट्टी बना हुआ है. राजस्थान के चूरू में तो पारा लगातार 50 के आसपास बना हुआ है. गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो गया है. लोगों को बेसब्री से बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून केरल के आसपास पहुंच चुका है, लेकिन 8 जून तक ही इसकी पुष्टि होगी. इससे पहले 6 जून तक मानसून के पहुंचने का अनुमान था. मानसून के पहुंचने में देर होने से उत्तर भारत में परेशानी बढ़ गई है.

Advertisement

इस बीच मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में NCR समेत उत्तर भारत के कई जिलों में अगले कुछ घंटों के अंदर तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है. आपको बता दें कि करीब-करीब पूरा उत्तर भारत गर्मी और लू की चपेट में है. ऐसे में मौसम विभाग के ताजा अनुमान से लोगों को तत्काल गर्मी निजात मिलने की संभावना नजर आ रही है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में के कई इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. इनमें करनाल, कुरुक्षेत्र, गन्नौर, पानीपत, शामली, यमुनानगर, अलीगढ़, देहरादून, रूड़की, मथुरा, हाथरस शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. तेज आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है.

केरल के नजदीक पहुंचा मानसून

Advertisement

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मानसून केरल के करीब पहुंच चुका है और यह 9 जून तक वहां दस्तक दे सकता है. मुंबई में मानसून 15 जून तक दस्तक दे सकता है. जबकि मध्य और उत्तर भारत में मानसून आने में थोड़ी देर होगी. मध्य भारत में मानसून को पहुंचने में पांच से दस दिन लग सकते हैं. साथ ही जून में मानसून अनुमान से कम रह सकता है. साथ ही विभाग ने इस साल औसत मानसून का अनुमान लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement