अपहरण और हत्या के मामले में तीन को उम्रकैद

दिल्ली की एक अदालत ने 10 साल के एक लड़के को फिरौती के लिए अगवा करने और उसकी हत्या करने के मामले में तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. अदालत ने सजा सुनाते हुए यह भी कहा कि अपराधियों के लिए यह धंधा बन गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 जुलाई 2010,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

दिल्ली की एक अदालत ने 10 साल के एक लड़के को फिरौती के लिए अगवा करने और उसकी हत्या करने के मामले में तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. अदालत ने सजा सुनाते हुए यह भी कहा कि अपराधियों के लिए यह धंधा बन गया है.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार ने कहा, ‘‘फिरौती के लिए अपहरण करना फूलता फलता धंधा बन गया है और अकसर ऐसे मामलों में अपहृत को मार दिया जाता है. बच्चे आसानी से ऐसे अपराधों का शिकार हो जाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपहृत लोगों की मौत से साक्ष्य खत्म हो जाते हैं, जिसके चलते अपराधी कानून के शिकंजे से बच जाता है.’’

Advertisement

अदालत ने लड़के के अपहरण और हत्या के मामले में भारतीय दंड संहिता के तहत राजेंद्र कुमार, राज कुमार और मुरारी को दोषी ठहराया और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाने के साथ-साथ प्रत्येक पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया. सजा के फैसले पर दलीलों के दौरान सरकारी वकील अल्का गोयल ने दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की.

दूसरी तरफ आरोपियों के वकील ने इस आधार पर अदालत के नरम रवैये की मांग की कि दोषियों का यह पहला अपराध है और परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर ही मामला आधारित है.

हालांकि अदालत ने दोषियों को मौत की सजा नहीं सुनाते हुए उम्रकैद दी. अदालत ने यह भी कहा कि अपहरण और हत्या के मामले में तीनों दोषियों को दो-दो उम्रकैद की सजा एक के बाद एक दी जाएगी, न कि एक साथ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement