RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- भारत माता की जय न बोलने वालों को PAK भेजा जाए

आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि देश विरोधी नारे लगाने वाले और भारत माता की जय न बोलने वाले पाकिस्तान चले जाएं.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • वाराणसी,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

'भारत माता की जय' के मुद्दे पर देश का सियासी तापमान दिनों-दिन गरमाता जा रहा है. बीजेपी नेताओं के बाद अब आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि देश विरोधी नारे लगाने वाले और भारत माता की जय न बोलने वाले पाकिस्तान चले जाएं.

आरएसएस नेता ने कहा, 'जो देश विरोधी नारे लगा रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तान से प्यार है और जो देश छोड़ने की बात कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए, क्योंकि उन्हें हिंदुस्तान से नफरत है और पाकिस्तान से प्यार है.'

Advertisement

'मादरे वतन हिंदुस्तान बोलें ओवैसी'
'भारत माता की जय' न बोलने को लेकर MIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर निशाना साधते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर उन्हें हिंदी में 'भारत माता की जय' बोलने पर आपत्ति है तो वह फारसी में 'मादरे वतन हिंदुस्तान' बोल दें.

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में कहा था कि कि कोई उनके गले में चाकू भी रख देगा तो भी वह 'भारत माता की जय' नहीं बोलेंगे. इस पर शिवसेना ने कहा था कि ओवैसी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement