तेलंगाना: मुख्यमंत्री केसीआर के पुतले को आग लगाते हुए झुलसे बीजेपी के 4 कार्यकर्ता

बीजेपी कार्यकर्ता वारंगल शहर में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदर्शन करके दोषी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने जब मुख्यमंत्री के जलते पुतले पर पेट्रोल डाला तो बीजेपी कार्यकर्ता और वारंगल शहर की जिला प्रमुख राव पद्मा के हाथ झुलस गए.

Advertisement
आग में झुलसे बीजेपी कार्यकर्ता (फोटो-ANI) आग में झुलसे बीजेपी कार्यकर्ता (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

तेलंगाना के वारंगल में एक 9 साल की बच्ची से रेप के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) का पुतला जला रहे बीजेपी के चार कार्यकर्ता आग से झुलस गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता वारंगल शहर में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदर्शन करके दोषी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने जब मुख्यमंत्री के जलते पुतले पर पेट्रोल डाला तो बीजेपी कार्यकर्ता और वारंगल शहर की जिला प्रमुख राव पद्मा के हाथ झुलस गए.

Advertisement

वहीं पार्टी कार्यकर्ता श्रीनिवास समेत 3 लोग और आग की चपेट में आए.बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनिवास ज्यादा घायल हुए उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुतला जलाने से पहले प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement