TDP के लेटलतीफ सांसद ने एयरपोर्ट पर की गाली-गलौज, इंडिगो-एअरइंडिया ने किया बैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड्डी एयरपोर्ट पर 15 मिनट देरी से पहुंचे थे. रेड्डी के पहुंचने से पहले इंडिगो एयरलाइन्स ने काउंटर बंद कर दिया था. काउंटर बंद हो जाने के चलते सांसद को बोर्डिंग पास नहीं मिल पाया. इसी वजह से सांसद आगबबूला हो उठे और एयरलाइन्स के स्टाफ के साथ नोकझोंक और गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान सांसद ने काउंटर पर लगा प्रिंटर भी नीचे फेंक दिया.

Advertisement
टीडीपी सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी टीडीपी सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी को देर से आने के चलते प्लेन का बोर्डिंग पास नहीं मिला, तो उन्होंने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. टीडीपी सांसद के इस व्यवहार के बाद इंडिगो एयरलाइंस और एअर इंडिया ने उन पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. वहीं केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने इस मामले पर रिपोर्ट तलब किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड्डी एयरपोर्ट पर 15 मिनट देरी से पहुंचे थे. रेड्डी के पहुंचने से पहले इंडिगो एयरलाइन्स ने काउंटर बंद कर दिया था. काउंटर बंद हो जाने के चलते सांसद को बोर्डिंग पास नहीं मिल पाया. इसी वजह से सांसद आगबबूला हो उठे और एयरलाइन्स के स्टाफ के साथ नोकझोंक और गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान सांसद ने काउंटर पर लगा प्रिंटर भी नीचे फेंक दिया.

सांसद रेड्डी को हैदराबाद जाना था, जिसके लिए उन्होंने इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट में सीट बुक करवाई थी. उन्हें इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 608 से यात्रा करनी थी जिसे सुबह आठ बजकर दस मिनट पर विशाखापानम हवाई अड्डे से हैदराबाद रवाना होना था. काफी हंगामे के बाद 73 वर्षीय सांसद फ्लाइट में चढ़ने में तो कामयाब हो गए लेकिन हंगामे की घटना एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

उस दौरान हवाईअड्डे पर मौजूद नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने अपने पार्टी के सांसद का बचाव करते हुए कहा, "वे एयरपोर्ट पर समय पर पहुंचे थे. शायद फ्लाइट ओवरबुक्ड थी." उधर इंडिगो स्टाफ ने सांसद के बर्ताव और हंगामे की शिकायत एयरलाइन्स के आला अफसरों से कर दी है. मामले में एयरलाइन्स की ओर से कहा गया है कि फिलहाल मामले की जांच हो रही है.

आपको याद दिला दें कि रेड्डी पिछले साल अक्टूबर में विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर हंगामा कर चुके हैं. उस समय भी वह देरी से पहुंचे थे और उन्होंने एयरलाइन्स स्टाफ से बदसलूकी की थी. इसके अलावा पिछले दिनों 23 मार्च को महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एअर इंडिया के करीब 60 साल के ड्यूटी मैनेजर से मारपीट की थी जिसमें मैनेजर का चश्मा टूट गया तथा कपड़े भी फट गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement