विजयवाड़ा से TDP सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

ट्विटर पर केसिनेनी श्रीनिवास ने लिखा, चंद्रबाबू यदि आप पार्टी में मेरे जैसे लोगों को नहीं चाहते हैं, तो आप मुझे बता सकते हैं. मैं संसद सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दूंगा और पार्टी की सदस्यता से भी.

Advertisement
नितिन गडकरी के साथ केसिनेनी (फोटो-आशीष पांडेय) नितिन गडकरी के साथ केसिनेनी (फोटो-आशीष पांडेय)

आशीष पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब विजयवाड़ा से टीडीपी सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी है. ट्विटर पर केसिनेनी श्रीनिवास ने लिखा, 'चंद्रबाबू यदि आप पार्टी में मेरे जैसे लोगों को नहीं चाहते हैं, तो आप मुझे बता सकते हैं. मैं संसद सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दूंगा और पार्टी की सदस्यता से भी.'

Advertisement

टीडीपी के 3 सांसद लोकसभा में हैं जबकि राज्यसभा के 6 सदस्यों में 4 ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. अभी हाल में केसिनेनी और बीजेपी नेता नितिन गडकरी की एक साथ तस्वीरें मीडिया में छाई थीं.

गौरतलब है कि पिछले महीने टीडीपी के चार राज्यसभा सांसद बीजेपी में शामिल हो गए थे. टीडीपी सांसद वाई. एस. चौधरी, सी.एम. रमेश, टी.जी. वेंकटेश और जी. मोहनराव ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की और टीडीपी से अपने इस्तीफे सौंपे.

वेंकैया नायडू को संबोधित अपने पत्र में इन सांसदों ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी के शानदार नेतृत्व से प्रेरित और उत्साहित हुए हैं और अपने समूह का विलय बीजेपी में कर रहे हैं. बीजेपी के राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा, "टीडीपी के राज्यसभा के चार सदस्यों ने दिन में एक बैठक कर बीजेपी में विलय का फैसला किया."

Advertisement

इन सांसदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि यह सांसद लंबे समय से आंध्र प्रदेश के विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिमान नेतृत्व के साथ होना चाह रहे थे. उन्होंने कहा कि चारों सांसद जमीन से जुड़े नेता हैं और यह आंध्र में बीजेपी को मजबूत बनाने में मददगार होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement