तमिलनाडु: वेदारण्यम में दो समूहों में झड़प, 400 पुलिसकर्मी तैनात

शहर में तनाव का माहौल है. वेदारण्यम शहर और उसके आसपास करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

Advertisement
वेदारण्यम में बीआर अंबेडकर की नई मूर्ति लगाई गई (फोटो-लोकप्रिय) वेदारण्यम में बीआर अंबेडकर की नई मूर्ति लगाई गई (फोटो-लोकप्रिय)

शालिनी मारिया लोबो

  • चेन्नई,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

तमिलनाडु के नागपट्टिनम में दो समूहों में झड़प के बाद तनाव का माहौल है. रविवार शाम को नागपट्टिनम के वेदारण्यम में दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी. इसके बाद एक समूह ने कार में आग लगा दी. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन पर पत्थर फेंके गए थे. इसके विरोध में दूसरे समूह ने भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा ढहा दी. इसके बाद शहर में तनाव का माहौल है. वेदारण्यम शहर और उसके आसपास करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

Advertisement

बाद में स्थानीय प्रशासन की मदद से बीआर अंबेडकर की नई मूर्ति लगा दी गई. पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement