तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आज करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात, मांगेगे राहत राशि

केंद्र से राज्य में चक्रवात राहत अभियान के लिए 1,000 करोड़ रूपये की अपनी मांग पर दबाव बनाने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. एक औपचारिक विज्ञप्ति में रविवार को कहा गया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने और संसद भवन परिसर में उनकी आदम कद तांबे की प्रतिमा लगाने का भी आग्रह करेंगे.

Advertisement
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम

मोनिका शर्मा / BHASHA

  • चेन्नई,
  • 19 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

केंद्र से राज्य में चक्रवात राहत अभियान के लिए 1,000 करोड़ रूपये की अपनी मांग पर दबाव बनाने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. एक औपचारिक विज्ञप्ति में रविवार को कहा गया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने और संसद भवन परिसर में उनकी आदम कद तांबे की प्रतिमा लगाने का भी आग्रह करेंगे.

Advertisement

पनीरसेल्वम द्वारा 10 दिसंबर को राज्य कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की गई थी, जिसमें दोनों ने उक्त मामलों के लिए एक प्रस्ताव को आत्मसात किया था.

राज्य में चक्रवात से तबाही फैलने के एक दिन बाद 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से राज्य में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए 1,000 करोड़ रूपये जारी करने की गुजारिश की थी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पनीरसेल्वम तमिलनाडु से संबंधित कई अन्य मांगों पर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी देंगे. वह उसी दिन चेन्नई लौटेंगे. छह दिसंबर को मुख्यमंत्री बनने के बाद, वह दिल्ली में पहली बार प्रधानमंत्री से मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement