अगर आप अपने शहर के कचरे से परेशान है तो एप के जरिए इसकी शिकायत कर सकते हैं. शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को नागरिकों के लिए एक मोबाइल एप शुरू करने की घोषणा की है. इससे नागरिक अपने इलाकों में होने वाले कचरे के ढेर के बारे में शिकायत कर सकते हैं और अपनी शिकायतों को समय पर निपटाने की मांग कर सकते हैं.
अप्रैल तक लॉन्च होगी एप
‘स्वच्छ सिटी सॉल्यूशन्स’ एप मोबाइल और वेब पर चलेगी. इस एप्लीकेशन को एनजीओ ‘जनाग्रह’ के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा. इससे देश में 4041 शहरों में स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को प्रभावी तरीके से समयसीमा के अंदर पूरा किया जा सकेगा. मंत्रालय और एनजीओ ‘जनाग्रह’ के बीच गुरुवार को एमओयू पर दस्तखत किए गए. यह एप्लीकेशन अप्रैल तक शुरू हो सकती है.
प्रियंका झा