कचरे की शिकायत के लिए आएगी 'स्वच्छ सिटी सॉल्यूशन्स' एप

केंद्र सरकार जल्द ही एक ऐसा एप लॉन्च करेगी जिससे नागरिक अपने आस-पास के इलाके में मौजूद कचरे की शिकायत कर सकेंगे. यह एप्लीकेशन अप्रैल तक लॉन्च हो सकती है.

Advertisement
एप्लीकेशन के जरिए कचरे की शिकायत कर सकेंगे यूजर्स एप्लीकेशन के जरिए कचरे की शिकायत कर सकेंगे यूजर्स

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

अगर आप अपने शहर के कचरे से परेशान है तो एप के जरिए इसकी शिकायत कर सकते हैं. शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को नागरिकों के लिए एक मोबाइल एप शुरू करने की घोषणा की है. इससे नागरिक अपने इलाकों में होने वाले कचरे के ढेर के बारे में शिकायत कर सकते हैं और अपनी शिकायतों को समय पर निपटाने की मांग कर सकते हैं.

Advertisement

अप्रैल तक लॉन्च होगी एप
स्वच्छ सिटी सॉल्यूशन्स’ एप मोबाइल और वेब पर चलेगी. इस एप्लीकेशन को एनजीओ ‘जनाग्रह’ के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा. इससे देश में 4041 शहरों में स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को प्रभावी तरीके से समयसीमा के अंदर पूरा किया जा सकेगा. मंत्रालय और एनजीओ ‘जनाग्रह’ के बीच गुरुवार को एमओयू पर दस्तखत किए गए. यह एप्लीकेशन अप्रैल तक शुरू हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement