एम्स में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट सफल

ऑपरेशन सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोहपर ढाई बजे तक चला, जिसके बाद विदेश मंत्री को उसी इमारत में स्थित आइसीयू में भेज दिया गया. सुषमा को यह किडनी एक अनरिलेटेड डोनर ने दान दी है. अनरिलेटेड डोनर का मतलब है कि यह कोई ऐसा व्यक्‍ति है जो उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ा है, जैसे कोई दोस्त, पड़ोसी या कोई रिश्तेदार, लेकिन वह परिवार का नहीं है.

Advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का शनिवार को एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, जो कि सफल रहा. एम्स के सूत्रों के अनुसार करीब पांच घंटे तक चला ऑपरेशन कॉर्डियो-थोरेटिक सेंटर के डॉक्टरों ने किया, जिनमें एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा, सर्जन वीके बंसल, वी सीनू और नेफ्रोलॉजिस्ट संदीप महाजन शामिल थे.

सूत्रों के बताया, 'ऑपरेशन सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोहपर ढाई बजे तक चला, जिसके बाद विदेश मंत्री को उसी इमारत में स्थित आईसीयू में भेज दिया गया. सुषमा को यह किडनी एक अनरिलेटेड डोनर ने दान दी है. अनरिलेटेड डोनर का मतलब है कि यह कोई ऐसा व्यक्‍ति है जो उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ा है, जैसे कोई दोस्त, पड़ोसी या कोई रिश्तेदार, लेकिन वह परिवार का नहीं है. परिवार में कोई उपयुक्त डोनर उपलब्ध न होने से अनरिलेटेड डोनर की मदद ली गई. इसके लिए जरूरी मंजूरी हासिल की गई है.

Advertisement

पहले डॉक्टरों ने बताया था कि ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी सभी चिकित्सा प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और यह पाया गया कि स्वराज और किडनी डोनर दोनों ट्रांसप्लांट के लिए पूरी तरह से फिट हैं. ट्रांसप्लांट करने वाले सर्जन्स के अलावा एम्स के दूसरे विभागों के डॉक्टरों की टीम सुषमा स्वराज की सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए थी गौरतलब है कि सुषमा स्वराज डाय‍बिटीज की गंभीर मरीज हैं. किडनी फेल होने जाने के बाद उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था. उनका हफ्ते में तीन बार डायलिसिस किया जाता था. खुद सुषमा स्वराज ने 16 नवंबर को ट्वीट कर बताया था कि किडनी फेल हो जाने की वजह से वह एम्स में भर्ती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement