सुषमा ने छुट्टी के दिन खुलवाई एंबेसी, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारतीय को दिलवाया वीजा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए अनुरोध मिलने पर एक भारतीय की मुश्किल वक्त में मदद की. विदेश मंत्री एक महिला के अनुरोध पर तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास को एक भारतीय मूल के व्यक्ति को उसके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीजा देने का निर्देश दिया.

Advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए अनुरोध मिलने पर एक भारतीय की मुश्किल वक्त में मदद की. विदेश मंत्री एक महिला के अनुरोध पर तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास को एक भारतीय मूल के व्यक्ति को उसके पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीजा देने का निर्देश दिया. जबकि दूतावास विजयादशमी और मोहर्रम की वजह से दो दिन के लिए बंद है.

Advertisement

हरियाणा के करनाल में रहने वाली सरिता टाकरू ने ट्विटर पर विदेश मंत्री से अमेरिका में रहने वाले अपने बेटे अभय कौल को वीजा देने की अपील की ताकि वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके. जिसके बाद सुषमा ने दूतावास निर्देश दिए.

सुषमा ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका में हमारा दूतावास विजय दशमी और मोहर्रम होने के कारण बंद है. मैंने संदेश भेजा है. हम दूतावास खोलेंगे और आपके बेटे को वीजा देंगे.’विदेश मंत्री के निर्देश के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने सरिता से कौल के कॉन्टेक्ट डिटेल्स साझा करने को कहा ताकि उन्हें तेजी से वीजा दिया जा सके.

सरिता ने कहा कि उनके पति की कल मौत हो गई थी और उन्हें यह जानकर बहुत हताशा हुई कि दूतावास आज और कल बंद रहेगा. सरिता ने ट्वीट किया, ‘स्थानीय गुरुवार से पहले भारत का वीजा नहीं मिल सकता. क्या यह मानवीयता है?’उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह विकट इंतजार खत्म होना चाहिए. कृपया अमेरिका में मेरे बेटे को भारत का वीजा दें ताकि उसके पिता का अंतिम संस्कार हो सके. कृपया मदद करें. सहानुभूति की जरूरत है.’

Advertisement

इस पर सुषमा ने ट्वीट किया, ‘आपके पति के निधन के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ. जरा इंजतार कीजिए- मैं आपकी मदद करूंगी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement