सुप्रीम कोर्ट की रडार पर कोलकाता का सोनागाछी, नोटिस जारी करके मांगा जवाब

देह व्यापार के धंधे में जबरन धकेली गई महिलाओं की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग और कोलकाता नगर निगम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का सोनागाछी इलाका अब सुप्रीम कोर्ट की रडार पर है. देह व्यापार के धंधे में जबरन धकेली गई महिलाओं की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग और कोलकाता नगर निगम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

दरअसल, कई साल पहले पश्चिम बंगाल, नेपाल और बांग्लादेश की चार महिलाओं को सोनागाछी इलाके की इमारतों में चल रहे देह व्यापार के धंधे से एक एनजीओ ने पुलिस की मदद से छुड़ाया था. उस वक्त वो नाबालिग थीं और तब से पुनर्वास के लिए शेल्टर होम में रह रही हैं. इसके बाद इन महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.

Advertisement

याचिका में कहा गया कि जिन इमारतों में उनके जैसी किशोरियों और महिलाओं को बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा हैं, उनमें से दो इमारतें कोलकाता नगर निगम के नाम हैं जबकि कई इमारतों के मालिकों का अता- पता नहीं है. इन इमारतों में मासूम बच्चियों को अलग- अलग जगह से लाकर उनको मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है और उनकी गरिमा को कुचला जाता है.

याचिका में कहा गया है कि पुलिस इन मामलों में दलाल और ये काम करने वालों को तो पकड़ती है, लेकिन इमारत के मालिकों का कुछ नहीं किया जाता, जबकि उनको पता है कि यहां क्या होता है. यहां तक कि ये भी नहीं पता चलता कि इमारत किसके पास है और ना ही इनका कोई रिकॉर्ड है.

याचिका में महिलाओं ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें असाधारण मुआवजा दिलाए. साथ ही सोनागाछी की इन इमारतों के मालिकों या किराएदारों की जानकारी के लिए प्रशासन को आदेश जारी करे. साथ ही आईटीपी एक्ट के प्रावधानों को दुरुस्त करे, ताकि इमारतों के मालिकों को भी कानून के शिकंजे में लिया जा सके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement