इधर राफेल पर घेर रहे थे राहुल, उधर बोफोर्स पर कांग्रेस को मिली राहत

बोफोर्स तोप सौदे मामले में कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल पहले हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने में हुई देरी के आधार पर सुनवाई करने से मना कर दिया.

Advertisement
SC का बोफोर्स सौदे पर सुनवाई से इनकार (सांकेतिक तस्वीर) SC का बोफोर्स सौदे पर सुनवाई से इनकार (सांकेतिक तस्वीर)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिस समय राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रहे थे ठीक उसी समय उनकी पार्टी और खुद उनके लिए बड़ी राहत की खबर सुप्रीम कोर्ट से आई जिसमें देश की शीर्ष अदालत ने सीबीआई की अपील पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को 64 करोड़ रुपये के बोफोर्स तोप रिश्वतकांड मामले की सुनवाई हुई जिसमें उसने अपील के लिए 4700 दिन की देरी के आधार पर सुनवाई करने से मना कर दिया. इस संवेदनशील मामले में सीबीआई ने साल के शुरुआत में ही सुप्रीम कोर्ट में एक अपील दायर की थी.

Advertisement

13 साल पहले HC ने दिया फैसला

बोफोर्स मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के विरुद्ध 13 साल के विलंब के बाद यह अपील दायर की गई थी. यह मामला सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ के सामने आया जिसने सुनवाई करने से इनकार कर दिया.

सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट के 31 मई 2005 के फैसले के खिलाफ इस साल दो फरवरी को एक अपील दायर की थी. वहीं बीजेपी नेता और अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने भी 2005 में शीर्ष न्यायालय में एक अपील दायर की थी. हालांकि सीबीआई हाईकोर्ट के आदेश को 90 दिनों के अंदर चुनौती देने में नाकाम रही थी.

1987 में सामने आया बोफोर्स केस

बोफोर्स केस 1987 में सामने आया था. इसमें स्वीडन से तोप खरीदने के सौदे में रिश्वत के लेन-देन के आरोपों में तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी और दिवंगत इतालवी कारोबारी ओतावियो क्वात्रोकी के नाम घिर गए थे. 1989 में कांग्रेस को इसकी वजह से सत्ता तक गंवानी पड़ी थी.

Advertisement

भारत सरकार और स्वीडन सरकार के रूप में एबी बोफोर्स कंपनी से तोपों को लेकर 1437 करोड़ रुपये की डील हुई थी. भारतीय सेना को इसकी पहली किस्त 24 मार्च, 1986 को मिली थी, वहीं 16 अप्रैल, 1987 में स्वीडन के एक रेडियो में इसमें दलाली की बात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement