CBI निदेशक आलोक वर्मा से मिले सुब्रमण्यम स्वामी, दिया ये बड़ा बयान

Subramanian Swamy met cbi director alok verma राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान उनसे एयरसेल-मैक्सिस केस को लेकर बात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बड़ा बयान भी दिया.

Advertisement
Subramanian Swamy (File Pic) Subramanian Swamy (File Pic)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के मामले में भले ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया हो लेकिन अभी तक ये विवाद थमा नहीं है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा से मुलाकात की, उनसे मिलने के बाद स्वामी ने बड़ा बयान दिया. BJP सांसद बोले कि आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से नहीं हटाया जा सकता है, सुप्रीम कोर्ट इस मसले में हमें पहले ही सबक सिखा चुका है.

Advertisement

आलोक वर्मा से मिलने के बाद बीजेपी सांसद ने कहा, ‘’आलोक वर्मा को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की सिफारिश पर नहीं हटाया जा सकता है, प्रधानमंत्री को जो सलाहें दी जा रही हैं उनपर ध्यान नहीं देना चाहिए. हमें सुप्रीम कोर्ट पहले ही सबक सिखा चुका है’’.

सुब्रमण्यम स्वामी ने एयरसेल-मैक्सिस डील को लेकर आलोक वर्मा से मुलाकात की. स्वामी का मानना है कि उन्हें पद पर रहना चाहिए, जबकि 31 जनवरी को आलोक वर्मा रिटायर हो रहे हैं. बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी का ये बयान उस समय आया है जब गुरुवार शाम को ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई लेवल कमेटी की बैठक होनी है.

इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जस्टिस एके सीकरी (CJI द्वारा मनोनीत) और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. आलोक वर्मा पर जो आरोप लगे हैं ये कमेटी उसके अनुसार उनके भविष्य पर फैसला करेंगे. ये आरोप सीवीसी की रिपोर्ट पर आधारित हैं.

Advertisement

बुधवार को जब इस कमेटी की बैठक हुई तो खड़गे ने मांग की थी कि उन्हें सीवीसी की रिपोर्ट सौंपी जाए और आलोक वर्मा को अपना बयान देने का मौका दिया जाए. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बुधवार को आलोक वर्मा ने अपना पद संभाल लिया है. पद पर वापसी करते हुए उन्होंने उनकी गैरमौजूदगी में जो ट्रांसफर के फैसले लिए गए थे, उन्हें वापस लिया. आलोक वर्मा की अनुपस्थिति में नागेश्वर राव अंतरिम डायरेक्टर के तौर तैनात थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement