सुनंदा पुष्कर मामला: स्वामी की मांग, विजिलेंस रिपोर्ट कोर्ट में पेश हो

सुनंदा पुष्कर की मौत से मामले में दिल्ली पुलिस नें कांग्रेस सांसद शशि थरूर को एकमात्र आरोपी बनाया है, पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक थरूर ने सुनंदा पुष्कर को ना सिर्फ आत्महत्या करने के लिए उकसाया बल्कि शादीशुदा जिंदगी में प्रताड़ित भी किया. फिलहाल कांग्रेस नेता जमानत पर हैं.

Advertisement
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो) बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)

विवेक पाठक / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़े मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट से दिल्ली पुलिस की विजिलेंस रिपोर्ट मंगाने के लिए कहा है. जिसमें स्वामी का आरोप है कि सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद इस केस की जांच में पुलिस की तरफ से कई खामियां और लापरवाही बरती गईं. स्वामी का आरोप है कि इसी वजह से अब तक शशि थरूर इस मामले में बचते रहे.

Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि विजिलेंस रिपोर्ट कोर्ट में आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद जांच में किन पुलिसकर्मियों ने गलतियां की. दरअसल सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने एक विजिलेंस कमेटी गठित कर इस पूरे मामले की तहकीकात की थी. लेकिन विजिलेंस कमेटी की इस रिपोर्ट को पुलिस की तरफ से कभी सार्वजनिक नहीं किया गया.

गौरतलब पटियाला हाउस कोर्ट सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर की अर्जी पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें मांग की गई है कि सुब्रमण्यम स्वामी के दखल को इस केस में खत्म किया जाए. शशि थरूर की अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी से इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिसमें आज स्वामी की तरफ से पिछले कुछ मामलों से जुड़े हुए दस्तावेज पेश किए गए. स्वामी की तरफ से कोर्ट में यह साफ करने की कोशिश की गई कि इस मामले में उनका लोकस बनता है.

Advertisement

जबकि शशि थरूर की तरफ से पेश वकील का कहना था कि सुनंदा की मौत से जुड़े इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी का कोई लेना देना ही नहीं है. लिहाजा इस मामले में उनकी तरफ से अब तक लगाई गई सभी अर्जियों को खारिज किया जाए. कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को करेगा, जिसमें दोनों पक्ष दोबारा बहस करेंगे कि सुनंदा पुष्कर केस में सुब्रमण्यम स्वामी का दखल होना चाहिए या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement