स्वामी बोले- जया पर कमेंट गलत, प्रायश्चित करें नरेश अग्रवाल

स्वामी ने प्रायश्चित करने के लिए नरेश अग्रवाल को उपवास करने की नसीहत दी है. साथ ही उन्हें बीजेपी में शामिल किए जाने पर भी टिप्पणी की है.

Advertisement
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी

जावेद अख़्तर / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

सपा से बीजेपी में शामिल होते ही विवादों में आए नरेश अग्रवाल भले ही अपने बयान पर खेद जता चुके हों, लेकिन उनकी टिप्पणी की आलोचना अभी जारी है. अब बीजेपी के एक और नेता ने नरेश अग्रवाल को नसीहत दी है. पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि नरेश अग्रवाल को अपनी टिप्पणी पर प्रायश्चित करना चाहिए.

Advertisement

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आजतक से बातचीत में कहा, 'उनको सिर्फ खेद प्रकट नहीं करना चाहिए बल्कि 15 दिन तक प्रायश्चित करना चाहिए.'

उपवास भी करें

स्वामी ने प्रायश्चित करने के लिए नरेश अग्रवाल को उपवास करने की नसीहत दी है. साथ ही उन्हें बीजेपी में शामिल किए जाने पर भी टिप्पणी की है. स्वामी ने कहा, 'हम लोगों को पता नहीं था क्योंकि हम पार्टी के काम से बाहर गए थे. लेकिन उनको अब शामिल किया गया है तो यह देखना होगा कि पार्टी की क्या रणनीति है. लेकिन उन्हें (नरेश अग्रवाल) जया बच्चन पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी.'

ये भी पढ़ें: सत्ता से दूर नहीं रह पाते नरेश अग्रवाल, 4 दलों से होकर पहुंचे हैं BJP

बता दें कि सोमवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अग्रवाल ने उनकी जगह जया को तरजीह देने पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पार्टी ने उनकी तुलना फिल्म अभिनेत्री से की है 'जो फिल्मों में नाचती थीं.' हालांकि उनके बयान से वहां बैठे बीजेपी नेता असहज हो गए और उन्होंने तुरंत ही इस बयान से खुद को अलग कर लिया. बाद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नरेश अग्रवाल के बयान को गलत ठहराया था.

Advertisement

अग्रवाल ने जताया खेद

हालांकि, बयान पर विवाद के बाद नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को सफाई दी. उन्होंने कहा, 'मेरे बयान से किसी को कोई कष्ट हुआ है तो मुझे उसका खेद है. मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता हूं और खेद जताता हूं. मेरे बयान को मीडिया ने अलग तरीके से दिखाया है. मेरा किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था. मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement