पंगा-स्ट्रीट डांसर 3D रिलीज, फैंस से मिल रहा ऐसा रिस्पॉन्स
aajtak.in | 31 जनवरी 2020, 8:25 AM IST
Street Dancer 3D, Panga Review, Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Nora Fatehi, Kangana Ranaut: कंगना रनौत की पंगा और वरुण धवन-श्रद्धा कपूर स्टारर मूवी स्ट्रीट डांसर 3D सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पंगा एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. वहीं स्ट्रीट डांसर 3D डांस पर बेस्ड है. स्ट्रीट डांसर 3D को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. तो पंगा को अश्विनी अय्यर तिवारी ने बनाया है. दर्शकों में दोनों फिल्मों का क्रेज है. स्ट्रीट डांसर 3D को वर्ल्डवाइड 4370 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इनमें 3700 भारत और 670 स्क्रीन्स ओवरसीज की हैं. ये फिल्म 2D और 3D फॉर्मेट में रिलीज की गई है. बात करें पंगा की तो इसे वर्ल्डवाइड 1900 स्क्रीन्स (1450 भारत और 450 ओवरसीज) मिली हैं.