श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: कोयंबटूर में NIA ने तीन जगहों पर मारे छापे

तमिलनाडु के कोयंबटूर ने गुरुवार को भी एनआईए ने छापेमारी की. तीन ठिकानों पर एनआईए की टीम जांच कर रही है. इससे पहले बुधवार को श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट से मिले इनपुट के आधार पर एनआईए ने सात जगहों पर छापेमारी की थी.

Advertisement
एनआईए की प्रतीकात्मक तस्वीर. एनआईए की प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर ने गुरुवार को भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की. तीन ठिकानों पर एनआईए की टीम जांच कर रही है. इससे पहले बुधवार को श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट से मिले इनपुट के आधार पर एनआईए ने सात जगहों पर छापेमारी की थी. आईएसआईएस मॉड्यूल पर एनआईए ने चार लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में मास्टरमाइंड जहरान के भारत सहयोगी अजरुद्दीन को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एजेंसी(एनआइए) ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ एनआईए ने मामला भी दर्ज किया है. अजरुद्दीन को गुरुवार को कोच्चि स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. उससे सवाल भी पूछे जा सकते हैं.

इससे पहले बुधवार को भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में तमिलनाडु में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. एनआईए की टीम ने  सुबह 6 बजे ही कोच्चि,  कोयंबटूर में छापेमारी की थी. टीम ने पोथनूर में अजरुद्दीन उक्कादम, सद्दाम, अकबर और कुणियामथुर में अबूबकर सिद्दीक, अल अमीन कॉलोनी में इधियाथुल्ला के घर की तलाशी ली थी. दरअसल, सीरियल बम ब्लॉस्ट के बाद भारत और श्रीलंका ने पांच संदिग्ध आतंकियों के फोन नंबर शेयर किए थे.

Advertisement

इन संदिग्धों का संबंध आतंकी संगठन आईएस से भी बताया गया था. भारत ने कुछ ऐसे लोगों के नंबर भी शेयर किए थे जो श्रीलंका के दो फिदायीनों के परिवार से संपर्क में थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम कुछ दिन पहले आईएस के इन संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए श्रीलंका गई थी. इसी आधार पर कोयंबटूर में बुधवार को छापेमारी की गई. इस छापेमारी में आईएस से जुड़े अपराध की जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement