मुंबई एयरपोर्ट का प्राथमिक रनवे 09/27 अब नॉर्मल ऑपरेशन के लिए खुल गया है. स्पाइस जेट के एयरक्राफ्ट को मुख्य रनवे हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. AIC के 100 कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ के साथ मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एयरसाइड ऑपरेशंस, मेंटेनेंस, प्रोजेक्ट्स और फायर टीम की 60 सदस्यीय टीम ने बारिश में लगातार काम किया.
इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए सभी लोगों ने 90 घंटे तक काम किया और खराब हो चुके विमान को मुख्य रनवे से हटा दिया. लगातार बारिश के माध्यम से 90 घंटे तक दिन और रात काम किया और खराब विमान की सुविधा के लिए रास्ता बनाया. एयर इंडिया की टीम ने अपने डिसेबल एयरक्राफ्ट रिकवरी किट (डीएआरके) उपकरणों की मदद से कीचड़ को हटाया.
मुंबई में लगातार बारिश हो रही है एयरपोर्ट की टीम ने खराब विमान को हटाने के लिए 24X7 काम किया है. विमान हटाने के लिए पत्थर बिछाए गए और इसके ऊपर स्टील प्लेट बिछाई गई. 41 टन भारी विमान को हटाने के लिए विमान का फ्यूल टैंक और सभी सामान खाली कर दिया गया था. नोज गेर टूटने के कारण विमान को हटाना एयरपोर्ट स्टाफ के लिए एक चुनौती था.
इसके अलावा लगातार बारिश से भी स्टाफ को बहुत परेशानी हो रही थी. नोज गेर नहीं होने के कारण विमान के आगे एक ट्रेलर लगाया गया था. विमान को पीछे से धक्का मारने के बाद उसे ट्रेलर की मदद से आगे खींचा गया था. यह पूरा प्रयास करते हुए स्टाफ की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया था. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने इसमें संयम बरतने वाले सभी यात्रियों का शुक्रिया अदा किया है.
पंकज खेळकर