यूं तो कैबिनेट फेरबदल में प्रकाश जावड़ेकर को प्रमोशन मिला है. लेकिन HRD मंत्रालय स्मृति ईरानी से छिनना सबसे ज्यादा चर्चा में रही. इसीलिए फेरबदल के कुछ देर बाद ही स्मृति ईरानी सोशल मीडिया साइट्स पर ट्रोल होने लगीं.
किसी ने स्मृति से HRD मंत्रालय के छिनने को शिक्षा के लिए अच्छे दिन बताया तो किसी ने यह कह दिया कि अब कपड़ों का भगवाकरण होगा. स्थिति यह रही कि गुरुवार को भी #SmritiIrani और #ByeByeSmriti जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे.
प्रियंका झा