दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट में फटा मुसाफिर का मोबाइल, टला बड़ा हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली से इंदौर के लिए जेट एयरवेज की यह फ्लाइट सुबह साढ़े दस बजे रवाना हुई. दिल्ली से अपने परिवार के साथ भाईदूज मनाने अतुल इंदौर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी पत्नी के बैग में रखे मोबाइल में ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट की आवाज से अन्य यात्री घबरा गए. बैग से काफी धूआं बाहर आ रहा था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अंकुर कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

दिल्ली से  इंदौर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट ब्लास्ट होने से अफरातफरी मच गई. फ्लाइट नंबर 9w 0791 में दिल्ली एयरपोर्ट से टेकऑफ़ के 30 मिनट बाद ही एक धमाका हुआ. धमाका एक महिलायात्री के पर्स में रखे मोबाईल में हुआ था. हालांकि विमान की लैंडिंग इंदौर एयरपोर्ट पर ही की गई. डीजीसीए को मामला जांच के लिए सौंप दिया गया है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से इंदौर के लिए जेट एयरवेज की यह फ्लाइट सुबह साढ़े दस बजे रवाना हुई. दिल्ली से अपने परिवार के साथ भाईदूज मनाने अतुल इंदौर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी पत्नी के बैग में रखे मोबाइल में ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट की आवाज से अन्य यात्री घबरा गए. बैग से काफी धुआं बाहर आ रहा था.

प्लेन में मौजूद जेट एयरवेज के पायलट ने अन्य लोगों की मदद से पैसेंजर का मोबाइल लेकर पानी में डाल दिया. आग को पानी डाल कर बुझाया गया. दिल्ली से उड़ान भरते ही हुए हादसे के बाद भी फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.

जेट एयरवेज ने बयान जारी कर घटना की जानकारी दी. उनके अनुसार बैग से धुआं निकलता देख तुरंत जेट क्रू हरकत में आया और सावधानी बरतते हुए कार्रवाई की. जांच के‍ लिए यात्री का मोबाइल और अन्य सामान ले लिया गया. इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई. लैंडिंग भी सेफ रही. जेट ने कहा कि उनके सदस्यों को इस तरह के हालातों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement