भारत ने पाकिस्तान से कहा- सिख लड़कियों के धर्मांतरण पर करे कार्रवाई

भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में दो सिख लड़कियों की जबरन किडनैपिंग, धर्मांतरण और विवाह की घटना की कड़ी निंदा की है. साथ ही पाकिस्तान से इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Advertisement
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (फाइल फोटो) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में दो सिख लड़कियों की जबरन किडनैपिंग, धर्मांतरण और विवाह की घटना की कड़ी निंदा की है. साथ ही पाकिस्तान से इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है.

इस तरह के मामले को लेकर इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा था कि यह एक शर्मनाक कृत्य है. इस मुद्दे को सरकार उठाएगी और कार्रवाई की जाएगी. हरसिमरत ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए था कि 'इमरान के दोस्त, जो पंजाब की एक पार्टी में हैं, उन्हें इस तरह की चीजों को बंद करने के लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को कहना चाहिए.'

Advertisement

हरसिमरत कौर से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का भी बयान सामने आया था. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने की घटना चौंकाने वाली है. इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से बात की है.

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में एक सिख किशोरी के अपहरण एवं जबरन धर्मांतरण को लेकर दबाव में आई पंजाब प्रांत की सरकार ने नाराज सिखों के साथ वार्ता करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की थी. किशोरी के परिवार ने आरोप लगाया था कि लड़की को बंदूक का भय दिखाकर उससे जबरन इस्लाम कबूल कराया गया और उसे एक मुस्लिम लड़के से विवाह करने के लिए मजबूर किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement