शत्रुघ्न सिन्हा का PM मोदी पर हमला, नीरव मोदी को लेकर साधा निशाना

शत्रुघ्न सिन्हा ने होली की अगली सुबह यानी शनिवार को 2 ट्वीट किए और इस ट्वीट के जरिए एक छोटी सी कहानी सुनाई जिसके जरिए उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा.

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा

रोहित कुमार सिंह

  • ,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

पूरे देश में इस वक्त होली का रंग चढ़ा हुआ है. यह रंग बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है. मौका कोई भी हो शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी पर हमला करने से नहीं चूकते और होली का त्योहार भी इससे अछूता नहीं है. होली के मौके पर होली की बधाई देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने व्यंग के जरिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही हमला बोल दिया है.

Advertisement

दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने होली की अगली सुबह यानी शनिवार को 2 ट्वीट किए और इस ट्वीट के जरिए एक छोटी सी कहानी सुनाई जिसके जरिए उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. शत्रुघ्न सिन्हा के इस कहानी के तीन किरदार हैं, 2 स्कूली छात्र चिंटू और बबलू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनको इस ट्विटर में उन्होंने प्रधान सेवक कहकर संबोधित किया है.

इन दो ट्वीट के जरिए शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद, काला धन वापस लाने का वादा और उद्योगपति नीरव मोदी द्वारा 13 हजार करोड़ रुपए बैंकों से लेकर भाग जाने का मुद्दा उठाया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने यह तीनों मुद्दों को लेकर सवाल अपने काल्पनिक कलाकार, दो स्कूली बच्चे चिंटू और बबलू के जरिए पूछे हैं.

गौरतलब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल के दिनों में इन तीनों मुद्दों को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल पूछ रहे हैं मगर अपने ट्वीट के जरिए शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया है कि किस तरीके से भाजपा या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सवालों का जवाब नहीं दे कर बातों को इधर उधर भटकाते हैं.

Advertisement

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement