ब्रिटेन पर एक बार फिर हमलावर हुए शशि थरूर, बोले- उसे भूलने की बीमारी

देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने ब्रिटेन के टीवी चैनल 4 से बातचीत के दौरान ब्रिटेन पर जमकर निशाना साधा. अपनी नई किताब 'इनग्लोरियस एम्पायर' पर बातचीत करते हुए थरूर ने यहां तक कह डाला कि, "ब्रिटेन को अपना इतिहास भूलने की बीमारी है."

Advertisement
देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने ब्रिटेन के टीवी चैनल 4 से बातचीत के दौरान ब्रिटेन पर जमकर निशाना साधा. अपनी नई किताब 'इनग्लोरियस एम्पायर' पर बातचीत करते हुए थरूर ने यहां तक कह डाला कि, "ब्रिटेन को अपना इतिहास भूलने की बीमारी है." थरूर ने अपनी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.

Advertisement

ब्रिटेन को भूलने की बीमारी
चैनल संग बात करते हुए थरूर ने कहा, "जब बात ब्रिटिश साम्राज्यवाद की छिड़ती है तो ब्रिटेन को भूलने की बीमारी हो जाती है. वह भूल जाता है कि आखिर ब्रिटिश साम्राज्य खड़ा कैसे हुआ. ब्रिटेन के स्कूलों में उपनिवेशवाद से जुड़ा इतिहास नहीं पढ़ाया जाता है. यहां के बच्चों को अंदाजा ही नहीं है कि ब्रिटेन ने विश्व के अन्य इलाकों में किस तरह के अत्याचार किए हैं."

200 सालों तक दुनिया के सबसे अमीर देश को लूटा
इंटरव्यू के दौरान थरूर ने कहा, "18वीं शताब्दी की शुरुआत में ब्रिटेन, दुनिया के एक सबसे अमीर देश में पहुंचा और 200 सालों तक लूटने के बाद इसे दुनिया के सबसे गरीब देशों की कतार में ला खड़ा किया. ब्रिटेन में यह बात कहीं पढ़ाई नहीं जाती कि ब्रिटेन ने औद्योगिक क्रांति को अंग्रेजी साम्राज्य द्वारा की गई लूट खसोट से खड़ा किया है."

Advertisement

हालांकि थरूर ने इंटरव्यू में भारतीयों पर भी निशाना साधा. थरूर ने कहा, "ब्रिटेन को तो भूलने की बीमारी है. लेकिन भारतीय भी पीछे नहीं हैं. भारतीय भूलने और माफ करने में बहुत अच्छे हैं. भूलना ब्रिटिश साम्राज्य को. उन्हें माफ कर लीजिए लेकिन भूलने मत दीजिए."

इतिहास जानना जरूरी
भारत और ब्रिटेन के बीच ताजा हालातों पर थरूर ने कहा, "अब हालात बदल चुके हैं. अब भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन के बराबर है और अब दो संप्रभु देशों के बीच व्यापारिक संबंध हो रहे हैं. लेकिन, इतिहास के बारे में जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आपको नहीं पता कि आप कहां से आए हैं तो आप कैसे इस बात को समझ पाएंगे कि आप किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."

ऑक्सफोर्ड में भी उड़ा चुके हैं ब्रिटेन की धज्जियां
आपको बता दें कि थरूर इससे पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी ब्रिटेन की धज्जियां उड़ा चुके हैं. उन्होंने अपनी एक स्पीच में भारत की आर्थिक बर्बादी के लिए ब्रिटेन को जिम्मेदार ठहराया था. थरूर ने कहा था कि ब्रिटेन पर भारत का 'नैतिक कर्ज' है जो ब्रिटेन को चुकाना है.

थरूर ने अपने उस भाषण में सवाल किया था, "जब ब्रिटिश भारत आए, तब दुनिया की इकोनॉमी में भारत का हिस्सा 23 प्रतिशत था. पर जब उन्होंने भारत छोड़ा, तब यह आंकड़ा महज चार फीसदी रह गया. ऐसा क्यों?" खुद जवाब देते हुए थरूर ने कहा था, "ब्रिटेन ने अपने फायदे के लिए भारत पर शासन किया था. उन्होंने कहा कि 200 साल तक भारत में ब्रिटेन ने सिर्फ लूटपाट मचाई."

Advertisement

हैंडलूम उद्योग की बात करते हुए थरूर ने कहा था, "दुनियाभर में क्वॉलिटी कपड़े एक्सपोर्ट करने वाला भारत अब इंपोर्ट करने वाला देश बनकर रह गया है."

वायरल हुआ था वीडियो
थरूर का ऑक्सफोर्ड वाला वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया था. उस पर ऑनलाइन बहस भी हुई थी. शशि थरूर का ताजा वीडियो भी उनके फेसबुक पेज पर पिछले 20 घंटों में दो लाख 27 हजार लोग देख चुके हैं और करीब साढ़े तीन हजार शेयर हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement