NCP की दो टूक- राफेल पर कांग्रेस की बोली नहीं बोल सकते

तारिक अनवर NCP के उन नेताओं में से एक हैं जिन्होंने शरद पवार से साथ मिल पार्टी को तैयार किया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस में जा सकते हैं.

Advertisement
NCP नेता शरद पवार (फाइल फोटो- PTI) NCP नेता शरद पवार (फाइल फोटो- PTI)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

राफेल डील विवाद पर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने में जुटी है. कांग्रेस की कोशिश थी कि समूचा विपक्ष इस मुद्दे पर उनके साथ आए लेकिन इस मुहिम को झटका लगता दिख रहा है. NCP प्रमुख शरद पवार ने राफेल मामले पर प्रधानमंत्री का बचाव किया तो अपने ही नेता के बयान पर नाराज होते हुए तारिक अनवर ने पार्टी को ही अलविदा कह दिया.

Advertisement

तारिक अनवर के पार्टी छोड़ने पर NCP नेता प्रफुल्ल पटेल का कहना है कि उन्होंने इस फैसले से पहले हमें जानकारी नहीं दी थी, ये हमारा लिए भी चौंकाने वाला था. पटेल ने कहा कि हम उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे ताकि वह दोबारा हम साथ जुड़ सकें.

'पवार बिल्कुल ठीक'

शरद पवार के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. राफेल की टेक्निकल बातें सामने लाना ठीक नहीं है, क्योंकि हमें उसे दुश्मन के खिलाफ इस्तेमाल करना है. पटेल बोले कि कोई भी आरोप लगाने से पहले JPC बननी चाहिए क्योंकि JPC दाम के हर फैक्टर की जांच कर लेगी.

NCP नेता बोले कि शरद पवार देश के रक्षा मंत्री रह चुके हैं, वह ऐसे ही बिना किसी जानकारी के बयान देना पसंद नहीं करते हैं. हर नेता का अलग तरीका होता है, इसका मतलब ये नहीं है कि हम बीजेपी का विरोध नहीं कर रहे हैं. भारत बंद के दौरान भी शरद पवार राहुल गांधी के साथ ही थे. पटेल बोले कि पवार के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, जो ठीक नहीं है.

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल बोले कि जरूरी नहीं है कि जो बयान कांग्रेस दे, अन्य पार्टियां भी उनके जैसा ही बयान दें. हर पार्टी का अपना अलग तरीका होता है. अगर बीजेपी की बात करें तो हम उनसे कई मुद्दों पर लड़ रहे हैं, पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगाई पर हम उन्हें घेर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement