विरोध जताने शाहीन बाग पहुंचा था गोरखपुर का शख्स, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन के खिलाफ एक शख्स गुरुवार को विरोध जताने पहुंचा. नारेबाजी करने पर दिल्ली पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
शाहीन बाग में विरोध जताने पहुंचा था शख्स (फोटो: PTI) शाहीन बाग में विरोध जताने पहुंचा था शख्स (फोटो: PTI)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

  • शाहीन बाग के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचा शख्स
  • दिल्ली पुलिस ने नारेबाजी करने वाले को हिरासत में लिया
  • गोरखपुर का रहने वाला है आशीष शुक्ला

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन को करीब 70 दिन हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्त वार्ताकार गुरुवार को भी प्रदर्शनकारियों से चर्चा करेंगे, लेकिन इससे पहले ही वहां एक शख्स ने नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी करने वाला शख्स शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों का विरोध कर रहा था. हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

गुरुवार दोपहर को गोरखपुर के रहने वाले आशीष शुक्ला ने शाहीन बाग पहुंचकर नारेबाजी की. पुलिस से आशीष शुक्ला ने कहा कि वह शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के विरोध में एक घंटा धरने पर बैठना चाहता था. नारेबाजी करने वाले आशीष ने कहा कि भारत में हर किसी की धरने पर बैठने का अधिकार है, इसलिए मैं भी शाहीन बाग में विरोध करने आया था.

वार्ताकारों की बातचीत है जारी

सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर याचिका पर सुनवाई के दौरान वार्ताकारों की नियुक्ति की थी. वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन बुधवार को शाहीन बाग पहुंचे और वार्ताकारों से बात की. यहां दोनों वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़कर सुनाया और कहा कि प्रदर्शन से यहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी तकलीफ हो रही है.

LIVE: वार्ताकारों के पहुंचने से पहले शाहीन बाग में नारेबाजी, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

Advertisement

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ शाहीन बाग में 15 दिसंबर से महिलाएं धरने पर बैठी हैं. इस धरने को करीब सत्तर दिन होने को हैं और इसी पर अदालत में याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी की थी कि इस प्रदर्शन से दिल्ली में लोगों को यातायात की दिक्कत हो रही है, हालांकि अदालत ने कहा कि विरोध करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ किसी ने आवाज़ उठाई हो. इससे पहले भी एक शख्स ने शाहीन बाग के पास पहुंचकर हवाई फायरिंग की थी, इसके अलावा जामिया इलाके के पास भी हवाई फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें एक छात्र घायल हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement