तेलंगाना के चेरला में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने सात माओवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से जिलेटिन की 30 छड़ें और 8 डेटोनेटर जब्त किया गया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बुधवार (24 जुलाई) शाम को चेरला इलाके में वाहनों की जांच के दौरान गाड़ी में सवार इन लोगों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर इन लोगों को पकड़ लिया. उनके कब्जे से विस्फोटक भी बरामद किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे दो साल से प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के मिलीशिया सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे.
aajtak.in