सेल्फी की वजह से पत्नी सहित फंसा टॉप नक्सली नेता अप्पा राव, पुलिस ने पोस्टर छपवाए

चलपति पर 20 लाख रुपये का इनाम है. वहीं उसकी बीवी अरुणा पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इसी साल 4 मई को आजाद और दो अन्य नक्सलियों को एनकाउंटर में मारा गया था.

Advertisement
नक्सलियों का टॉप नेता है अप्पा राव नक्सलियों का टॉप नेता है अप्पा राव

प्रियंका झा

  • विशाखापट्टनम,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

विशाखापट्टनम की पुलिस को अब यह पता लग गया है कि नक्सलियों का टॉप नेता और ईस्ट डिविजन सेक्रेटरी चलपति उर्फ अप्पा राव और उसकी बीवी अरुणा कैसे दिखते हैं. पुलिस को एक आजाद नाम के अन्य नक्सली के लैपटॉप से इन दोनों की एक सेल्फी मिली है. जिसके बाद पूरे शहर में पुलिस ने इन दोनों के पोस्टर लगवा दिए हैं.

Advertisement

दोनों पर है लाखों का इनाम
'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक चलपति पर 20 लाख रुपये का इनाम है. वहीं उसकी बीवी अरुणा पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. इसी साल 4 मई को आजाद और दो अन्य नक्सलियों को एनकाउंटर में मारा गया था. ऐसा भी माना जा रहा है कि आजाद, अरुणा का भाई था.

इन नक्सलियों को मारने के बाद पुलिस को हथियार, किट बैग और एक लैपटॉप मिला था. जिसमें अरुणा और चलपति की एक तस्वीर भी थी. पुलिस के मुताबिक इसमें चलपति की उम्र जहां 50 साल के आसपास लग रही है वहीं अरुणा 40 साल के आसपास दिख रही है. अभी तक पुलिस के पास चलपति की जो फोटो थी वह बेहद पुरानी थी. यह तस्वीर 1990 के दशक की थी. जिससे चलपति को पहचानना मुश्किल था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement