केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक के खास शो सीधी बात में कहा है कि महागठबंधन शक्ल लेने से पहले ही बदशक्ल होता जा रहा है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने नकवी ने कहा कि जबतक गठबंधन के नेता लीडरशिप तय नहीं कर लेते हैं ये नेतृत्व आकार ले ही नहीं सकता है. नकवी ने कहा कि देश में एचडी देवगौड़ा की सरकार बनी, वीपी सिंह के नेतृत्व में सरकार बनी लेकिन उनका हश्र क्या हुआ?
नकवी ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को घोषित करना चाहिए कि उनके पीएम पद की कैंडिडेट ममता बनर्जी हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता में जो रैली हुई थी उसमें गठबंधन की किसी पार्टी का नामो-निशान था, वहां पर किसी पार्टी का झंडा था, कोई बैनर था. इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका ये मतलब नहीं है कि गठबंधन के सभी नेता ममता बनर्जी को अपना नेता स्वीकार कर रहे हैं? इसके जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा, "ये नेता घोषित कर दें...ममता बनर्जी प्रधानमंत्री पद की संभावित कैंडिडेट हैं...पूछ लें वो मायावती जी से, पूछ लें वो अखिलेश जी से...अखिलेश यादव उनको पीएम कैंडिडेट घोषित कर दें...चंद्रबाबू नायडू साहब घोषित कर दें."
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी 2019 का चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन की गठरी को मालूम है कि 2019 में पीएम पद की वैकेंसी नहीं है. नकवी ने कहा कि महागठबंधन के नेता भी जानते हैं कि हर गली में उनके पीएम पद के दावेदार टहल रहे हैं. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ममता की रैली में कांग्रेस पार्टी चिट्ठी देकर डाकिया भेज रही है.
जनरल कैटेगरी के गरीबीं को 10 प्रतिशत आरक्षण देने पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक कदम है और इस कदम को पहले ही उठाया जाना चाहिए था. नकवी ने कहा कि सवर्ण समाज में बड़े दिनों से आक्रोश था कि इस वर्ग के कैंडिडेट काबिल होने के बावजूद आरक्षण की वजह से पिछड़ जाते थे, इस वर्ग के लोग लंबे समय से अपने लिए आरक्षण की मांग कर रहे थे.
नकवी ने कहा कि सामान्य वर्ग के आर्थिक गरीबों को 10 प्रतिशत का आरक्षण देकर पीएम नरेंद्र मोदी सामाजिक न्याय के मसीहा बनकर उभरे हैं. जब उनसे पूछा गया कि मायावती मुसलमानों के लिए आरक्षण की मांग कर रही हैं तो नकवी ने कहा कि इस कोटे में वैसे मुसलमानों को आरक्षण का लाभ मिलेगा जो जनरल कैटेगरी से आते हैं.
नकवी से जब पूछा गया कि क्या मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की जरूरत है तो उन्होंने कहा कि हर चुनाव में उन्हें आरक्षण का झुनझुना दिखाया जाता है. उन्होंने कहा, "मुसलमानों को कोटे के लोटे से आरक्षण की अफीम पिलाई जाती है और वोट का अपहरण किया जाता है." उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बिना तुष्टिकरण के सशक्तिकरण का रास्ता चुना है और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि जबतक हिन्दू विकास, मुस्लिम विकास का नारा दिया जाएगा विकास के साथ न्याय नहीं हो सकेगा.
aajtak.in