आजतक के कार्यक्रम सीधी बात में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दलितों के लिए बहुत काम किया है. साथ ही उन्होंने माना कि दलित युवाओं में रोष व्याप्त है. रामविलास पासवान का पूरा इंटरव्यू आप 'सीधी बात' में देख सकते हैं, शनिवार 5 मई और रविवार 6 मई, रात 8 बजे, 'आजतक' पर.
'सीधी बात' में बोले रामविलास पासवान से कई मुद्दों पर सवाल किए गए जिसका उन्होंने बेबाक तरीके से जवाब दिया. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्र सरकार में उपभोक्ता मामलों के मंत्री पासवान ने 'आजतक' के फ्लैगशिप शो 'सीधी बात' में दलितों और सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर अपनी बात रखी.
इस दौरान लोकसभा में बिहार की हाजीपुर सीट की नुमाइंदगी करने वाले पासवान ने तीखे सवालों का सामना करते हुए लालू यादव पर शब्दों के बाण चलाए. यही नहीं, उन्होंने 2019 में एनडीए के दोबारा सरकार बनने के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने नेहरू और मोदी के काम काज की बात की. उन्होंने दलितों के गुस्से पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने अंबेडकर की मूर्ति लगाने और उसे राजनीति से जोड़ने पर भी विपक्ष पर हमला बोला.
रामविलास पासवान का ये पूरा इंटरव्यू आप आजतक के 'सीधी बात' कार्यक्रम में शनिवार 5 मई और रविवार 6 मई, रात 8 बजे देख सकते हैं.
अजीत तिवारी