SC में डांस बार मामले में सुनवाई 11 जनवरी तक टली

मुंबई डांस बार मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 11 जनवरी तक टल गई है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार ने हलफनामा दायर करने के लिए समय की मांग की. जिसके बाद कोर्ट से मामले पर सुनवाई के लिए 11 जनवरी 2017 का वक्त तय दिया है.

Advertisement
महाराष्ट्र सरकार ने हलफनामे के लिए और वक्त मांगा महाराष्ट्र सरकार ने हलफनामे के लिए और वक्त मांगा

अहमद अजीम

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

मुंबई डांस बार मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 11 जनवरी तक टल गई है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार ने हलफनामा दायर करने के लिए समय की मांग की. जिसके बाद कोर्ट से मामले पर सुनवाई के लिए 11 जनवरी 2017 का वक्त तय दिया है.

दरअसल गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई होनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट के सामने हलफनामा दायर करने के लिए और वक्त की मांग कर दी. वहीं सुप्रीम कोर्ट में कुछ और डांस बार मालिकों ने गुहार लगाई है.

Advertisement

डांस बार मालिकों ने कोर्ट से कहा कि पुराने नियमों के मुताबिक उन्हें बार लाइसेंस दिए जाएं, साथ ही समानता के नियम के मुताबिक उन्हें भी राहत मिलनी चाहिए. अब इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी बार मालिकों को अप्लाई करने के लिए कहा है.जिसके बाद 11 जनवरी को सुनवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement