बीजेपी का आरोप- सीएम न बनकर भी सत्ता पर कब्जा चाहती हैं शशिकला

बीजेपी नेता एस. प्रकाश ने कहा कि अपनी पसंद का सीएम उम्मीदवार घोषित कर शशिकला ने तमिलनाडु सरकार पर नियंत्रण की अपनी मंशा साफ कर दी है. बता दें कि AIADMK ने ई. पालानीसामी को विधायक दल का नेता चुना है.

Advertisement
शशिकला शशिकला

जावेद अख़्तर

  • ,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

आय से अधिक संपत्ति केस में दोषी करार दिए जाने के बाद भले ही शशिकला का सीएम बनने का सपना चकनाचूर हो गया हो लेकिन उनके विरोधी मानते हैं कि शशिकला अब भी सत्ता पर अपना कंट्रोल चाहती हैं. बीजेपी ने कहा है कि शशिकला तमिलनाडु सरकार अपने कब्जे में रखना चाहती हैं.

बीजेपी नेता एस. प्रकाश ने कहा कि अपनी पसंद का सीएम उम्मीदवार घोषित कर शशिकला ने तमिलनाडु सरकार पर नियंत्रण की अपनी मंशा साफ कर दी है. बता दें कि AIADMK ने ई. पालानीसामी को विधायक दल का नेता चुना है.

Advertisement

कई नेताओं को किया बर्खास्त

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से सजा मिलने के बाद अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला ने चेन्नई के पोएज गार्डन में कई घंटों तक समर्थक विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग के बाद PWD मंत्री ई. पालानीसामी को विधायक दल का नेता चुना गया था. साथ ही शशिकला ने तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम समेत उनके खेमे के कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

सरकार बनाने का दावा पेश

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मंगलवार को ही ई. पालानीसामी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने समर्थक विधायकों के हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल को पत्र सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

जयललिता के करीबी

जब जयललिता को दिल का दौरा पड़ा था और वह अस्पताल में भर्ती हुई थी. तब उनके उत्तराधिकारियों के नाम में ई. पालानीसामी का नाम भी आया था. वह काफी लंबे समय से पार्टी का हिस्सा रहे हैं और जयललिता के भरोसेमंद लोगों में से एक थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement