अरुण कमल बोले- वधिकों के विरोध और वंचितों के साथ है साहित्य

पाब्लो नरूदा ने कहा था कि रोटी और कविता सबको मिलनी चाहिए. लेखक को लेखक ही रहना चाहिए अगर उसकी पहचान किसी और चीज से होती है तो वह गलत है.

Advertisement
साहित्य आजतक में अरुण कमल, ऋषिकेश सुलभ और मैत्रेयी पुष्पा [फोटो-आजतक] साहित्य आजतक में अरुण कमल, ऋषिकेश सुलभ और मैत्रेयी पुष्पा [फोटो-आजतक]

अमित राय

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

साहित्य उन पिछड़े वंचितों के लिए है जिनको अपने हालात का भी अहसास नहीं है, यह कहना है प्रख्यात लेखिका मैत्रेयी पुष्पा का. वह साहित्य आज तक के मंच पर कहानी किसके लिए पर अपनी बात रख रही थीं. रोहित सरदाना के सवालों का जवाब देते हुए लेखक अरुण कमल ने कहा कि पहली कविता वाल्मीकि ने रची थी जब क्रोंच पक्षी का वध किया गया था. मारा किसी और ने था आज भी साहित्य उस वधिक के विरोध में और क्रोंच पक्षी के साथ खड़ा है. ऋषिकेश सुलभ ने भी इन बातों का समर्थन किया.

Advertisement

सुलभ ने कहा कि अगर मनुष्य के विरोध में कुछ लिखा जा रहा है तो वह साहित्य है ही नहीं. दुख और दुख में फर्क होता है जैसे दुख और सुख में फर्क होता है. साहित्य में दलित, पिछड़े के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि अगर कोई उनकी पीड़ा लेकर आ रहा है तो उसका स्वागत है. ये दूरियां सतह पर दिखाई दे रही हैं बाकी साहित्य एक है. इन दूरियों को पाटकर ही हम सार्थक संदेश देंगे.

मैत्रेयी पुष्पा ने कहा कि उन्हें उस दिन सबसे ज्यादा खुशी मिली थी जह दिल्ली में पुलिस ने उन्हे सम्मानित किया था. क्योंकि एक अधिकारी जो झांसी में तैनात थे उन्होंने उनका उपन्यास अल्मा कबूतरी पढ़ा था और पुलिसवालों को पढ़ाया था. इससे वहां उन महिलाओं पर जुर्म कम हो गया था  जिन्हें शराब बनाने के जुर्म में पुलिस पकड़ ले जाती थी और अत्याचार करती थी.

Advertisement

अरूण कमल ने बताया कि पाब्लो नरूदा ने कहा कि रोटी और कविता सबको मिलनी चाहिए. लेखक को लेखक ही रहना चाहिए अगर उसकी पहचान किसी और  चीज से होती है तो वह गलत है.

To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement