बाजार नियामक सेबी ने सहारा समूह की संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया में 16 प्लॉट और जोड़े हैं. अगले महीने इन संपत्तियों की नीलामी होनी है. इन 16 प्रॉपर्टीज की नीलामी का बेस प्राइस 1 हजार 245 करोड़ रुपये तय किया गया है.
नए प्लॉट जुड़ने के बाद अब तरह संकट में घिरी सहारा समूह की 42 संपत्तियों की नीलामी होगी. इन सभी का आरक्षित मूल्य 4,345 करोड़ रुपये है. नीलामी के लिए अनुबंधित एसबीआई कैप्स और एचडीएफसी रियल्टी ने दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में आठ-आठ भू सम्पत्तियों की नीलामी की अधिसूचनाएं जारी की. एसबीआई कैप्स ने आठ प्रॉपर्टीज का आरक्षित मूल्य 666 करोड़ रुपये और नीलामी की तारीख 20 जुलाई तय की है. वहीं एचडीएफसी रियल्टी ने आरक्षित मूल्य 576 करोड़ रुपये तथा नीलामी की तारीख 18 जुलाई तय की है.
ये दोनों कंपनियां 13-13 सम्पत्तियों की नीलामी की अधिसूचना पहले ही जारी कर चुकी है. इनमें एसबीआई कैप्स सात और 13 जुलाई तथा एसबीआई कैप्स चार और 15 जुलाई को नीलामी आयोजित करेगा. हाईकोर्ट के आदेश पर सेबी द्वारा सहारा की कुल 61 भू-सम्पत्तियों की नीलामी की जानी है.
प्रियंका झा