मिट्टी और पानी की महता की ओर इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप ग्रामीण भारत को पुनर्जीवित करना चाहते हैं तो क्या उपजाऊ मिट्टी और प्रचुर पानी जमा किये बिना ये संभव है? उन्होंने कहा कि यदि आप मिट्टी का संरक्षण चाहते हैं तो ये ऑर्गेनिक तत्व से ही संभव है और आर्गेनिक तत्व के नाम पर आपके पास पेड़ से गिरने वाले पत्ते और एनिमल वेस्ट ही हैं. पेड़ न होने की वजह से ये संभव नहीं है.
आगे उन्होंने कहा कि कावेरी बेसिन में 87 प्रतिशत ग्रीन कवर समाप्त हो गया है, गंगा बेसिन में 92 प्रतिशत ग्रीन कवर खत्म है तो जमीन उपजाऊ कैसे बनेगी. उन्होंने कहा कि इस जमीन पर खेती करना किसान के लिए घाटे का सौदा हो गया है, और इसके बिना गांवों का विकास संभव नहीं है.
जग्गी वासुदेव ने कहा कि अगर आप गांवों को सशक्त बनाने के बापू के सपने को साकार करना चाहते हैं तो मिट्टी में उपजाऊपन लाना पड़ेगा. ऐसा होने पर पानी खुद-बखुद आएगा. उन्होंने कहा कि पानी का एक मात्र स्रोत मॉनसून की बारिश है. हम इस पानी का संरक्षण कर पाते हैं या नहीं ये बड़ा सवाल है. कार्यक्रम के दौरान Toilet Titan का पुरस्कार स्वदेश फाउंडेशन को दिया गया.
aajtak.in