धमकी की वजह से घर नहीं जा पा रहीं सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने वाली महिलाएं

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए दो महिलाएं केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने में किसी तरह सफल तो हो गईं, लेकिन अब धमकियों की वजह से उन्हें छुप कर रहना पड़ रहा है, वे अपने घर नहीं जा पा रहीं.

Advertisement
सबरीमाला में दर्शन करने वाली महिलाएं सबरीमाला में दर्शन करने वाली महिलाएं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश कर इतिहास बना देने वाली दो महिलाएं अब कट्टरपंथी हिंदू संगठनों की धमकी की वजह से अपने घर नहीं लौट पा रहीं. इस मंदिर में रजस्वला उम्र की स्त्रियों के प्रवेश पर परंपरागत रोक थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया है. लेकिन अब भी मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध हो रहा है.

Advertisement

39 साल की कनक दुर्गा और 40 साल की बिंदू अम्म‍िनी सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली पहली महिलाएं हैं. सदियों से भगवान अयप्पा के इस मंदिर में रजस्वला उम्र यानी 10 से 50 साल तक की महिलाओं का प्रवेश वर्जित था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले से इस रोक को खत्म कर दिया, जिसके बाद से ही राज्य के कई हिंदू संगठन और राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं. राज्य भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं भी हुई हैं.

उक्त दोनों महिलाएं गुपचुप ढंग से मंदिर में प्रवेश करने में सफल हुई थीं. उन्होंने कोच्च‍ि के पास एक अज्ञात जगह से समाचार एजेंसी रॉयटर्स को इंटरव्यू दिया. बिंदु केरल के कन्नूर यूनिवर्सिटी में कानून की लेक्चरर हैं और कनकदुर्गा एक सिविल सर्वेंट हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा की धमकी के बावजूद वे मंदिर में घुसने को लेकर प्रतिबद्ध थीं. कनकदुर्गा ने कहा, 'कई पुलिस अधिकारियों और यहां तक कि हमारे दोस्तों ने भी हमें यह समझाने की कोशिश की कि हम मंदिर में न जाएं और लौट जाएं.'

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन महिलाओं ने 24 दिसंबर को भी मंदिर में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हुईं, वे इसके बाद 2 जनवरी को सफल हुईं. केरल के सीएम ऑफिस के अनुसार, इन दोनों महिलाओं के बाद 46 साल की एक तीसरी महिला भी मंदिर में प्रवेश कर चुकी है.

बिंदु ने कहा, 'हमें डर नहीं लगा. हमारा एकमात्र उद्देश्य था, हम मंदिर के अंदर जाना चाहते थे.'  

इन महिलाओं के मंदिर में प्रवेश की खबर मिलते ही राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे और बीजेपी के नेतृत्व में पूरे केरल में एक दिन के बंद का आयोजन किया गया. दोनों महिलाओं ने कहा कि बीजेपी सरकार को अपने समर्थकों को काबू में रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदर्शन करने वालों से धमकियां मिल रही हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है कि प्रशासन उन्हें सुरक्ष‍ा देगा और अगले हफ्ते तक वे अपने घर जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement