उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी की मदद करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कमर कस ली है. यूपी जीतने की मुहिम में बीजेपी दलितों को अपने साथ जोड़ने में पूरी ताकत लगा रही है. अब संघ भी इस अभियान में बीजेपी की पूरी मदद कर रहा है.
कानपुर के पास बिठूर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारकों की पांच दिन की बैठक खत्म हुई. बैठक के बाद संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बताया कि प्रचारकों से यह कहा गया है कि वह हिंदू समाज में छुआछूत और भेदभाव खत्म करने के लिए अपनी कोशिशों में तेजी लाएं.
हिंदू समाज में जाति भेद मिटाने की मुहिम तेज
होसबोले ने कहा कि हिंदू समाज के भीतर जाति को लेकर भेदभाव एक बड़ी कमी है. इसे खत्म करने के लिए संघ लगातार काम कर रहा है. हालांकि जब उनसे पूछा गया
कि बीजेपी भी चुनाव के मौके पर दलितों को साथ जोड़ने में लगी है, तो उनका जवाब था कि संघ के काम का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है.
हिंदुत्व के नाम पर साथ आएं दलित
यूपी में भगवा झंडा फहराने की कोशिश में लगी बीजेपी के रणनीति यह है कि अभी तक बहुजन समाज पार्टी के वोटबैंक माने जाने वाले दलितों के बीच पैठ बढ़ाई जाए
और उन्हें हिंदुत्व के नाम पर साथ लाया जाए. संघ भी सामाजिक समरसता के नाम पर यही करने में लगा है. चुनाव के पहले इस कोशिश में और तेजी लाई जा रही
है.
युवाओं को जोड़ने के लिए हाईटेक तरीके
प्रांत प्रचारकों की पांच दिन की बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हुई कि भारत के चप्पे-चप्पे में जड़ें जमाने के लिए संघ को क्या करने की जरूरत है. युवा लोगों
को संघ से जोड़ने के लिए हाईटेक तरीकों पर भी जोर दिया जा रहा है. यह योजना बनाई जा रही है की आईटी प्रोफेशनल्स को साथ जोड़ा जाए और संघ के कलेवर को नए
जमाने के हिसाब से आकर्षक बनाया जाए. इसी योजना के तहत संघ खाकी हाफ पैंट को बदलने का ऐलान पहले ही कर चुका है.
आदित्यनाथ की सीएम उम्मीदवारी पर चर्चा नहीं
होसबोले ने बताया इस समय देश में संघ की 50,700 शाखाएं चल रही हैं. साथ ही वेबसाइट के जरिए आरएसएस से जुड़ने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है. ऐसी चर्चा
थी कि कानपुर की इस बैठक में कुछ प्रचारकों ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग रखी. इस बारे में पूछे जाने पर होसबोले ने
कहा यह बीजेपी का मामला है. संघ का इससे कोई लेना-देना नहीं.
कश्मीर मामले में सरकार के साथ है संघ
कश्मीर में फैली हिंसा के सवाल पर पूछे जाने पर होसबोले ने साफ कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कारवाई के लिए संघ पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ है. उन्होंने
कहा कि अफजल गुरु कहो या याकूब मेनन इनको सजा भारत के संविधान और कानून के हिसाब से मिली है. इसीलिए किसी को ये हक नहीं है किसका विरोध करे.
दादरी कांड को लेकर अखिलेश सरकार को अल्टीमेटम
उधर शुक्रवार को कानपुर में ही संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने दादरी मामले को लेकर राज्य सरकार को चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने
राजनीति की वजह से दादरी मामले की सच्चाई छुपाई. अब सच सामने आ चुका है इसलिए राज्य सरकार एफआईआर दर्ज कराने के बाद ठोस कार्रवाई करे नहीं तो जनता
खुद इंसाफ करने को मजबूर हो जाएगी.
जाकिर नाइक पर हो सख्त कार्रवाई
कानपुर में एक ईद मिलन समारोह में भाग लेने आए इंद्रेश कुमार ने कहा कि जाकिर नाइक नफरत का जहर फैला रहा है. सरकार को उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी
चाहिए.
बालकृष्ण