उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगी रोहित वेमुला की मां

नौ महीने पहले खुदकुशी करने वाले हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की मां ने फैसला किया है कि वह उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगी. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी का विरोध करने के लिए 'मैं रोहित के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने वालों के साथ उत्तर प्रदेश जाऊंगी. केंद्र में बीजेपी की सरकार ने हमें सताया है.'

Advertisement
रोहित वेमुला की मां राधिका रोहित वेमुला की मां राधिका

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

नौ महीने पहले खुदकुशी करने वाले हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की मां ने फैसला किया है कि वह उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगी. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी का विरोध करने के लिए 'मैं रोहित के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने वालों के साथ उत्तर प्रदेश जाऊंगी. केंद्र में बीजेपी की सरकार ने हमें सताया है.'

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक रोहित की मां राधिका ने कहा है कि 'बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मेरे बेटे के साथ ही अंबेडकर स्टूडेंट असोसिएशन को निशाना बनाया. ये संगठन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतो और विचारों को लोगों तक पहुंचाने का काम करता है.'

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को समर्थन देंगी तो उन्होंने कहा कि 'हमें बीएसपी पसंद है लेकिन हम यूपी में किसी राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं जा रहे हम वहां जाकर स्वतंत्र रूप से बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement