आज फिर वाड्रा से पूछताछ करेगी ED, पिछली सुनवाई में हुई थी तबीयत खराब

Robert Vadra रॉबर्ट वाड्रा को आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना है. पिछली पेशी में खराब स्वास्थ्य होने की वजह से पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी.

Advertisement
रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो) रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा आज एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. पिछली पेशी में रॉबर्ट वाड्रा से 3-4 घंटे ही पूछताछ हो पाई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य खराब होने की वजह से ये आगे नहीं बढ़ सकी. अब आज एक बार फिर उनसे आगे की पूछताछ होगी.

Advertisement

इससे पहले जब बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा दिल्ली के ईडी दफ्तर पहुंचे तो एजेंसी के कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी के विरुद्ध नारे लगाए.

आपको बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने 16 फरवरी को वाड्रा की अंतरिम जमानत की अवधि 2 मार्च तक बढ़ा दी थी. इससे पहले भी रॉबर्ट वाड्रा 6, 7, 9 और 20 फरवरी को ईडी के सामने पेश हो चुके हैं, जहां उनसे कुल 24 घंटे से भी अधिक पूछताछ की जा चुकी है.

मामला क्या है?

आपको बता दें कि यह मामला कथित रूप से वाड्रा से जुड़ी विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा हुआ है. एजेंसी ने 15 फरवरी को दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित वाड्रा की 4.43 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की थी. यह संपत्ति वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी मनोज अरोड़ा के खिलाफ धनशोधन का मामला तब दर्ज किया था जब आयकर विभाग द्वारा 2015 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत भगोड़े हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ चल रही जांच के दौरान उसकी भूमिका सामने आई थी.

ED की मानें तो मनोज अरोड़ा, वाड्रा के स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी का कर्मचारी है, जिसे वाड्रा के विदेश स्थित अघोषित संपत्तियों की जानकारी है और वह धन की व्यवस्था करने में सहायक था. मनी लॉन्ड्रिंग केस के अलावा ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से बीकानेर भूमि सौदे मामले में भी जयपुर में 12 और 13 फरवरी को दो बार पूछताछ की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement