नोटबंदी को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर वार किया. लालू प्रसाद ने देश में 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन करने के बाद मचे हाहाकार के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि डिफॉल्टर पूंजीपति पांच सितारों में, आम आदमी कतारों में, आप विदेशी नजारों में और ऊपर से कह रहे हो जो कतारों में हैं वो चोर-नकारे हैं.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने काफी तल्ख अंदाज में किसानों के हालात को बयां करते हुए पीएम मोदी पर वार किया है. लालू प्रसाद ने ट्वीट में लिखा है किसानों की खरीफ पैदावार पड़ी है. कोई खरीदने वाला नहीं है. रबी बुआई का पैसा नहीं है और वैसे लोग एसी कमरों में बैठकर नीति बनाने में लगे हैं जिन्हें किसानी का 'क' भी नहीं पता.
लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि नौटंकी बंद करो. किसान मर रहा है, रबी की बुआई कैसे करेगा. बीज व खाद किससे खरीदेगा? लालू प्रसाद ने पीएम मोदी से पूछा कि तुम्हारे पूंजीपति मित्र किसानों को बीज खरीदवाने आएंगे क्या? देश में नोटबंदी के बाद बैंको के बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनों का हवाला देते हुए पीएम मोदी से लालू प्रसाद ने जानना चाहा कि किसानों को किन पापों की सजा और पूंजीपति मित्रों को किन कर्मों का पुण्य दे रहे हो? बताओ..
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि इन हालातों में जनता को भाषण नहीं राशन चाहिए. ऊपर-नीचे, बांए-दाएं और इधर-उधर मत झांकिएं, ये बताओ 15 लाख कब आएंगे? लालू प्रसाद ने कहा कि नाटकीय भाषणों से आम जनता को ना सांत्वाना मिलेगी और ना दुखों का अंत होगा. स्थिति विस्फोटक हो रही है. लोग परेशान हैं और आप भाषण पर भाषण पेल रहे हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के रविवार को गोवा में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभाव के कुंए में देश को धकेलते समय आपने कहा कि कुछ दिन की बात है, फिर जेटली जी 15 दिन बोल गए और अब 50 दिन? निम्न वर्ग जूझ रहा है.
सबा नाज़ / सुजीत झा