मोदी सरकार के लिए बड़ा झटका है प्राइवेसी पर SC का यह फैसला!

सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू प्राइवेसी के मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के नौ जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से यह फैसला दिया है कि निजता मौलिक अधिकार है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

विकास कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू प्राइवेसी के मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के नौ जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से यह फैसला दिया है कि निजता मौलिक अधिकार है.

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला केंद्र सरकार के लिए एक झटका है, क्योंकि कल तक सरकार यह कहती थी कि डिजिटल युग में निजता किसी का मौलिक अधिकार हो ही नहीं सकता लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने इस मसले पर सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा था. केंद्र का पक्ष रखते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी थी कि आज का दौर डिजिटल है, जिसमें राइट टू प्राइवेसी जैसा कुछ नहीं बचा है.

तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को ये बताया था कि आम लोगों के डेटा प्रोटेक्शन के लिए कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बीएन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता में दस लोगों की कमेटी का गठन कर दिया है. उन्होंने कोर्ट को बताया है कि कमेटी में UIDAI के सीईओ को भी रखा गया है.

यही नहीं कोर्ट के बाहर सरकार के मंत्री भी यही तर्क देते दिखे कि मौजूदा वक्त में जब सबकुछ डिजिटल है तो इसमें राइट टू प्राइवेसी या निजता जैसा कुछ नहीं है.

Advertisement

अब जब सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह साफ कर दिया है कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है तो ऐसे में कहा जा सकता है कि इस फैसले से मौजूदा केंद्र सरकार को एक करारा झटका लगा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement