इस बार गणतंत्र दिवस परेड के नए आकर्षण धनुष 145 एमएम 52 कैलिबर होवित्जर तोप रहेगी जिसे हाल ही में सेना में शामिल किया गया है. DRDO की ओर से एंटी सैटेलाइट वेपन सिस्टम का भी प्रदर्शन किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस के मार्चिंग काफिले में आर्मी एयर डिफेंस कोर के दस्ते की शिरकत पहली बार होगी. वहीं सिग्नल कोर दस्ते की अगुआई कैप्टन तान्या शेरगिल करेंगी. वो अपने परिवार में चौथी पीढ़ी की सेना अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें: 370 हटाने के बाद खास होगी जम्मू-कश्मीर की झांकी, कश्मीरी पंडितों की वापसी का होगा संदेश
परेड में 14 मिलिट्री बैंड समेत कुल 21 बैंड हिस्सा लेंगे. मिलिट्री बैंड 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में भी शामिल होंगे.
परेड के सेकेंड इन कमांड मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने बताया कि महिलाएं सभी मार्चिंग दस्तों में शामिल होंगी लेकिन महिलाओं के लिए परेड में अलग से कोई दस्ता नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 26 जनवरी की सुबह 5.00 बजे से दोपहर के 12.00 बजे तक केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.
इसके अलावा 26 जनवरी की परेड के लिए नई दिल्ली जिले के कई मुख्य मार्गों पर यातायात 25 जनवरी शाम 6 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों पर जाने से बचने की एडवाइजरी जारी की है.
मंजीत नेगी