वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया का एक विमान मलेशिया से 180 भारतीयों को लेकर चेन्नई एअरपोर्ट पहुंचा. क्वालालंपुर से उड़े इस विमान में 3 नवजात भी सवार थे. एअर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 687 की यह फ्लाइट मंगलवार तड़के चेन्नई एअरपोर्ट पर उतरी. समाचार एजेंसी एएनआई से इसकी जानकारी दी. वंदे भारत मिशन के तहत सरकार ने दुनिया के अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का काम शुरू किया है. इससे पहले भी कई यात्री भारत पहुंच चुके हैं.
एक दिन पहले सोमवार को एक फ्लाइट लंदन से भारत पहुंची थी. कुल 320 भारतीय नागरिकों को लेकर लंदन से एअर इंडिया की फ्लाइट कर्नाटक पहुंची. केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह करीब 4:40 बजे लंदन से यात्री पहुंचे. एअरो-ब्रिज के माध्यम से विमान से बाहर उतरे सभी यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क पहने नजर आए. यहां उनकी जांच हुई, जिसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा, स्वास्थ्य स्थिति और संपर्क के विवरणों के बारे में जानकारी दी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
फ्लाइट लैंडिंग के लगभग एक घंटे बाद सभी यात्रियों को विशेष बसों के माध्यम से स्टार होटल्स के लिए रवाना कर दिया गया. यहां यह सभी 14 दिनों तक क्वारनटीन रहेंगे. राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर यात्रियों की वापसी के दौरान औपचारिकताएं पूरी करने में उनका मार्गदर्शन करने के लिए हवाईअड्डे पर मौजूद रहे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत सबसे पहले खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. दरअसल, खाड़ी देशों ने वैसे देशों पर प्रतिबंधों की धमकी दी थी जो कोरोना के बाद अपने नागरिकों को वहां से नहीं ले जाना चाहते थे. 17 मई तक विदेशों से लगातार भारतीयों की घर वापसी होगी. इस बाबत एअर इंडिया ने पूरी जानकारी साझा की है. लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन और 'समुद्र सेतु' ऑपरेशन चलाया गया है. विदेशों से लौटने वालों की पहले एअरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हो रही है, फिर 14 दिनों के लिए क्वारनटीन किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है.
aajtak.in