कांग्रेस को डुबोकर भी नहीं सुधर रहे राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिवसेना की अपेक्षा अनुचित नहीं है. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यह एजेंडा नहीं था, लेकिन देश की अकलियत को सोचना चाहिए कि देश में माहौल अलग है, राम मंदिर बनने के लिए. राम मंदिर हमारी अस्थाओं का सवाल है.

Advertisement
रविशंकर प्रसाद  (फाइल फोटो) रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस जनादेश के बाद भी सुधरे नहीं है. राहुल गांधी के वायनाड में दिए गए बयान पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को डूबो दिया है. फिर भी बीजेपी को कोसने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, "मैं कठोर शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी इस देश को बांटने के लिए नफरतरूपी जहर का इस्तेमाल करते हैं, वह क्रोध और घृणा का इस्तेमाल इस देश के लोगों को बांटने के लिए करते हैं."

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्यार भाईचारे और सच का नाम है, लेकिन नरेंद्र मोदी झूठ और नफरत के नाम पर राज करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी के इस झूठ के खिलाफ लगातार लड़ती रहेगी.  

बहरहाल अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिवसेना की अपेक्षा अनुचित नहीं है. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यह एजेंडा नहीं था, लेकिन देश की अकलियत को सोचना चाहिए कि देश में माहौल अलग है, राम मंदिर बनने के लिए. राम मंदिर हमारी अस्थाओं का सवाल है. उन्हें इसकी दिशा में पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वो भी सहयोग करेंगे तो एक नए भारत का निर्माण होगा.

आजतक से विशेष बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जनता की जनभावना को अपमानित नहीं करना चाहिए. 15 राज्यों में बीजेपी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं. उनके लिए भी काम करेंगे जिन्होंने वोट नहीं दिया. जनता को मोदी पर पूरा भरोसा है. मोदी ने जतना का भरोसा जीता है. देश का भरोसा जीतकर दोबारा सत्ता में आए हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी संघर्ष करके आईं हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन वो जयश्री राम के नारे से क्यों चिढ़ती हैं, हमें तो जय काली, जय क्राइस्ट या अल्लाहू अकबर से नहीं परेशानी नहीं हो रही लेकिन उन्हें जय श्रीराम से क्यों परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि बड़ी रेखा खींचो, छोटी रेखा पर काम करने वाले हमेशा पीछे रह जाते हैं. इसलिए हमने बड़ी रेखी खींची. अब देखिए वो लोग कहां जो छीटी छोटी रेखा खींच रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement