बजट से पहले रेटिंग एजेंसी फिच का भारत को झटका, घटाया GDP ग्रोथ अनुमान

अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत को झटका दिया है. फिच ने वित्त वर्ष 2020 में 6.6 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान लगाया है.

Advertisement
अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच ने दिया झटका अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच ने दिया झटका

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

बजट सत्र शुरू होने से पहले अमेरिकी रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत को बड़ा झटका दिया है. फिच ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 6.6 फीसदी पर रखा है. यह फिच के पूर्व में लगाए गए अनुमान से 0.2 फीसदी कम है. बता दें कि बीते मार्च महीने में चालू वित्‍त वर्ष के लिए फिच ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर का अपना अनुमान 7 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया था.

Advertisement

तब रेटिंग एजेंसी फिच की रिपोर्ट में कहा गया था कि मुख्य रूप से घरेलू कारणों से आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त है. फिच के मुताबिक ऑटोमोबाइल और दोपहिया वाहन जैसे क्षेत्र जो नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) के कर्ज पर निर्भर करता है उसमें साख की उपलब्धता सख्त हो गई है जिससे बिक्री में कमी आई है. संसद का बजट सत्र सोमवार से ही शुरू हो रहा है. ऐसे समय में इस तरह के अनुमान जारी होने से सरकार की चुनौतियां बढ़ जाती हैं. 

चीन के बराबर भारत!

फिच की रिपोर्ट में भारत के जीडीपी अनुमान के जो आंकड़े दिए गए हैं वो चीन के बराबर पहुंच गया है. दरअसल, 2018 में चीन की रफ्तार 6.6 फीसदी रही थी.

अहम बात यह है कि फिच ने ऐसे समय में भारत के जीडीपी ग्रोथ पर आशंका जाहिर की है जब वर्ल्‍ड बैंक भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 7.5 फीसदी बता रहा है. बीते दिनों वर्ल्‍ड बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में आने वाले दो साल तक जीडीपी ग्रोथ 7.5 फीसदी के आंकड़े पर ही रहने का अनुमान बताया था.

Advertisement

हालांकि वर्ल्‍ड बैंक ने 2019 में चीन की 6.2 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान जताया है. वर्ल्‍ड बैंक के अनुमान के मुताबिक 2020 में 6.1 फीसदी और 2021 में इसकी गति 6 फीसदी तक सिमट जाएगी.वर्ल्‍ड बैंक ने पाकिस्‍तान के जीडीपी को लेकर पूर्वानुमान में 0.2 फीसदी की कटौती की थी. हालांकि साल 2020 में पाकिस्‍तान के जीडीपी का स्‍तर 7 फीसदी के जादुई आंकड़े को टच कर सकता है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement