सिरसा: डेरे में तीन दिन तक चला सर्च ऑपरेशन खत्म, अवैध गर्भपात क्लिनिक का पर्दाफाश

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में चला सर्च ऑपरेशन रविवार को खत्म हो गया. इस दौरान डेरे में अवैध गर्भपात क्लिनिक होने का पता चला. आपको बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद 7 सितंबर की सुबह से डेरे में तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

Advertisement
सर्च ऑपरेशन खत्म सर्च ऑपरेशन खत्म

सुरभि गुप्ता

  • सिरसा,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में चला सर्च ऑपरेशन रविवार को खत्म हो गया. इस दौरान डेरे में अवैध गर्भपात क्लिनिक होने का पता चला है. आपको बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद 7 सितंबर की सुबह से डेरे में तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

पंजाब और हरियाणा HC को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Advertisement

हरियाणा सरकार के पीआर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने जानकारी दी कि डेरे में तलाशी अभियान पूरा हो गया है. अब कोर्ट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को देंगे.

कल से बहाल होगी इंटरनेट सेवा

सतीश मेहरा के मुताबिक डेरे में अवैध गर्भपात कराए जाने का पता चला है. स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. मेहरा ने बताया कि सिरसा में एसएमएस, इंटरनेट और रेलवे सेवा कल यानी 11 सितंबर से बहाल कर दिए जाएंगे.

अस्पताल के नाम पर मानव अंगों का कारोबार

सर्च ऑपरेशन के दौरान खुलासा हुआ है कि अस्पताल के नाम पर गुरमीत मानव अंगों का काला कारोबार भी चलाता था. इतना ही नहीं डेरे के अंदर ही स्किन ट्रांसप्लांट यूनिट भी मिली, जहां गैर कानूनी तरीके से स्किन ट्रांसप्लांट किया जाता था. सर्च ऑपरेशन के दौरान डेरे की गुफा से दो बच्चों सहित 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया. राम रहीम के आश्रम से एके47 रायफल की मैग्जीन का कवर, वॉकी-टॉकी और संदिग्ध दवाइयों का जखीरा भी मिला.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement